4 दिसंबर को लाडवा में सरकारी स्तर पर मनाई जाएगी बाबा सैन भगत जयंती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। लाडवा अनाज मंडी में 4 दिसंबर को बाबा सैन भगत की जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस में केश कला बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर और सैन धर्मशाला प्रधान काला रायसन ने समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

यशपाल ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। वहीं, काला रायसन ने कहा कि समारोह के दौरान समाज की ओर से तैयार किया गया मांगपत्र मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक में लाडवा प्रधान रवि सैन, सचिव देवीदयाल, महेंद्र पाल रायसन, सतबीर ढांड, राजू सैन ज्योतिसर, कृष्ण कुमार, अजय ठाकुर, नसीब सिंह और महावीर झिंझरपुर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें