
गुरुग्राम: श्रीलंका शिक्षा मंत्रालय एवं यूनिसेफ के 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिले के तीन प्रमुख सरकारी प्राथमिक विद्यालयों—प्राथमिक विद्यालय अर्जुन नगर, प्राथमिक कन्या विद्यालय सुखराली और प्राथमिक संस्कृति मॉडल विद्यालय सेक्टर 43—का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद कर शिक्षण पद्धतियों एवं बुनियादी शिक्षा के स्तर का अवलोकन किया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:

इस शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका शिक्षा मंत्रालय एवं यूनिसेफ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिनमें:
- श्री कोरालेगे रंजीत पद्मसिरी (उप महानिदेशक, राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान)
- श्रीमती एस. मनोहरन (सहायक निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय)
- श्री अन्नालिंगम रविंद्रन (सहायक शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, जाफना प्रांतीय शिक्षा विभाग)
- श्रीमती एरिन टैनर (शिक्षा प्रमुख, यूनिसेफ श्रीलंका)
- श्रीमती यशिंका जयसिंघे (शिक्षा विशेषज्ञ, यूनिसेफ श्रीलंका)
- अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ

विद्यालयों में स्वागत एवं गतिविधियाँ:
प्रतिनिधिमंडल का विद्यालयों में पारंपरिक स्वागत किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने फूलमाला और तिलक लगाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत संचालित शैक्षिक कार्यक्रमों का निरीक्षण किया, जिसमें:

- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन
- बालवाटिका एवं प्राथमिक कक्षाओं की शैक्षणिक प्रक्रियाएँ
- विद्यालयी पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाएँ
- निपुण हरियाणा पाठ्यक्रम, वर्कबुक, शिक्षक संदर्शिका एवं संपर्क एस-बॉक्स
प्रतिनिधिमंडल ने बच्चों से संवाद कर उनकी शैक्षिक प्रगति और पठन-पाठन प्रक्रियाओं को समझा। शिक्षकों से बातचीत के दौरान उन्होंने शिक्षण पद्धतियों, पाठ्यक्रम संरचना और मॉनिटरिंग तकनीकों पर चर्चा की।
विशेष प्रस्तुतियाँ एवं कार्यक्रम:
- निपुण रिपोर्टर प्रोग्राम: छात्रा तनिष्का ने रिपोर्टिंग प्रस्तुत की।
- निपुण रफ्तार प्रतियोगिता: बच्चों ने अपनी पठन गति और टंग ट्विस्टर प्रस्तुत किए।
- निपुण रामलीला: छात्रों ने मौखिक भाषा कौशल के तहत संवाद प्रस्तुत किए।
- संस्कृतिक कार्यक्रम: सेक्टर 43 विद्यालय की छात्राओं ने भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया।

निपुण हरियाणा मिशन की सराहना
प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी पहल बताया। उन्होंने निपुण गुरुग्राम पब्लिकेशन की विभिन्न शैक्षिक सामग्रियों जैसे लोगोग्राफी, बालगीत मंजूषा, एवं निपुण न्यूज़लेटर की प्रशंसा की।
भविष्य की योजनाएँ: एक्सचेंज प्रोग्राम का प्रस्ताव
प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार को छात्र एवं शिक्षक एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए आमंत्रित किया, जिसके तहत भविष्य में हरियाणा के विद्यार्थी एवं शिक्षक श्रीलंका के विद्यालयों का दौरा कर वहाँ की शैक्षणिक प्रणाली को समझेंगे।
समापन बैठक
दौरे के अंत में प्रतिनिधिमंडल की एससीईआरटी गुरुग्राम के अधिकारियों से बैठक हुई, जिसमें प्राचार्य मनोज कौशिक ने पाठ्यक्रम निर्माण, शिक्षण नवाचार, मॉनिटरिंग एवं शिक्षण पद्धतियों पर चर्चा की।
निष्कर्ष
यह दौरा दोनों देशों के बीच शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। श्रीलंका के शिक्षाविदों ने निपुण हरियाणा मिशन के तहत की गई पहलों की सराहना करते हुए इसे एक अनुकरणीय मॉडल बताया।