गुरुग्राम, 31 जनवरी। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान 33,198 एलओआर को स्वीकृति दी गई, जिससे स्ट्रीट वेंडर्स को उनके व्यापार को कानूनी रूप से चलाने में मदद मिलेगी। सेक्टर 14 में डिस्टर्ब हुए वेंडिंग जोन के 41 स्ट्रीट वेंडर्स को अन्य वेंडिंग जोन में पुनः स्थापित करने की योजना पर चर्चा की गई। इस पर एक विशेष कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संयुक्त आयुक्त, सीपीओ, डीटीपी आर एस बाट, एचएसवीपी और द्रोण रेहड़ी फेरी एसोसिएशन के सदस्य शामिल किए गए। इसके अतिरिक्त, डिस्ट्रिक्ट स्ट्रीट वेंडर्स डिस्प्यूट रिड्रेसल कमेटी के पुनर्गठन की घोषणा की गई। इस कमेटी में सेवानिवृत्त सिविल जज, सीपीओ, सोशल वर्कर और एसोसिएशन के सदस्य शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत द्रोण रेहड़ी फेरी एसोसिएशन के सदस्यों से सहयोग प्राप्त करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में नए वेंडिंग जोन की पहचान के लिए एक और कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संबंधित जोन के संयुक्त आयुक्त, एचएसवीपी, जीएमडीए, एचएसआईआईडीसी, ट्रैफिक पुलिस और द्रोण रेहड़ी फेरी एसोसिएशन के सदस्य शामिल होंगे।
यह बैठक स्ट्रीट वेंडर्स के हितों को सुरक्षित करने और उनके व्यापार को बेहतर बनाने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह व महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव एवं सिद्धार्थ खंडेलवाल, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, चीफ मेडिकल अधिकारी डा. आशीष सिंगला, डीटीपी आरएस बाट, सीपीओ महेन्द्र सिंह सहित पुलिस, एचएसवीपी के अधिकारीगण, टाउन वेंडिंग कमेटी तथा द्रोण रेहड़ी फेरी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।