हरियाणा सरकार इंडस्ट्रीज के साथ” कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद,प्रमोद कौशिक 16 जनवरी : फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मेजबानी में “हरियाणा सरकार इंडस्ट्रीज के साथ” कार्यक्रम में फरीदाबाद आईएमटी के प्रधान वीरभान शर्मा तथा शहर की अन्य औद्योगिक संगठनों एफआईए एफसीसीआई, एमएएफ, लघु उद्योग भारती डीएलएफ , सेक्टर.31,सेक्टर 58,एसआईए के प्रधानों की उपस्थिति में हरियाणा प्रदेश उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने,12 मांग को पूरा करने का दिया आश्वासन । जिसमें स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने भी शहर के तेजी से विकसित करने का दिया भरोसा ।

प्रदेश के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से आयोजित हरियाणा सरकार इंडस्ट्रीज के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। नैशनल हाईवे स्थित होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान फरीदाबाद के लगभग 9 अलग – अलग औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान उद्यमियों ने मंत्री के सामने कुछ मांगे रखी, जिनका समाधान करने का प्रयास करने का आश्वासन उन्होंने दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल व खाद्य, आपूर्ति मंत्री राजेश नागर व डीसी विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।

मंत्री राव नरबीर सिंह फरीदाबाद में ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग के लिए आए हुए थे। उसके बाद उन्होंने फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शहर के सभी बड़े औद्योगिक संगठन उपस्थित रहे। फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा व महासचिव दीपक प्रसाद सहित तमाम औद्योगिक संगठनों ने उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल व खाद्य, आपूर्ति मंत्री राजेश नागर व डीसी विक्रम सिंह का प्लांटर और मेमेंटो द्वारा स्वागत किया।

इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने मंत्री राव नरबीर सिंह के समक्ष स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत करते हुए उनके सामने उपस्थित उद्यमियों की तरफ से कुछ मांगे रखी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद एक प्रसिद्ध औद्योगिक शहर है। फिलहाल आईएमटी में खाली प्लॉट नहीं बचे हैं और फरीदाबाद में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आईएमटी का विस्तार करने पर ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में लगभग 60 प्रतिशत इंडस्ट्रीज नॉन कंफर्मिंग जोन में आती हैं। फरीदाबाद में इस तरह के लगभग 17 औद्योगिक एरिया हैं। इन एरिया में विकास कार्यों की काफी कमी रहती है और इन उद्योगों को कई तरह की जरूरी एनओसी व मंजूरियांं नहीं मिल पाती हैं। इस एरिया को रेगुलर करने की योजना बना ध्यान दिया जाए।

शहर में कोई कार बनाने का कारखाना स्थापित हो।
साथ ही इंडस्ट्री लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल करने की मांग मंत्री के सामने रखी। फिलहाल लाइसेंस लेने की प्रक्रिया जटिल होने से उद्यमियों को काफी परेशानी होती है। इस तरह की कुल 12 मांगे उद्यमियों ने मंत्री से सामने रखीं।

यह मांगे रखी मंत्री के सामने।
1- ऐसे सभी नॉन कन्फर्मिंग इन्डस्ट्रीयल एरिया को कंफर्म किया जाए जहां 75%से अधिक इंडस्ट्री लगी हैं तथा सरकार सर्वे करा चुकी है।
2- फरीदाबाद में पैसेंजर व्हीकल मदर यूनिट लगना चाहिए।ज्ञात रहे यह हरियाणा का सबसे पुराना ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग हब है, तथा यह मांग लंबे समय से चली आ रही है।
3- फरीदाबाद स्थित आईएमटी का विस्तार किया जाना चाहिए। क्योंकि यहां अब सारे प्लॉट बिक चुके हैं तथा कम से 500 एकड़ में और विस्तार हो। साथ ही आईएमटी में कमर्शल यूज के लिए छोड़ी गई सेक्टर 66 की 250 एकड़ जमीन को भी औद्योगिक जमीन में बदला जाए।
पैसेंजर व्हीकल तथा आई एम टी के विस्तार इसके लिए जरूरी है कि आई एम टी से मोहना गांव तथा इस्टर्न पेरिफेरल तक जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के साथ नया औद्योगिक एरिया विकसित किया जाए।
4- सीपीसीबी के मानकों के अनुसार आने वाले जनरेटरों तथा रेटरो फिटिंग्स की खरीद पर उद्यमियों को 40 प्रतिशत सबसिडी दी जाए।
5- हरियाणा में इन्डस्ट्रीयल कंस्ट्रक्शन पर लगने वाले सेस रेट को पीईबी शेड के मामले में 750 रुपये प्रति वर्ग फीट और लैंटर्ड औद्योगिक भवन के मामले में 1250 रुपये प्रति वर्ग फीट किया जाए, जो कि वर्तमान में 3,114 रुपये प्रति वर्ग फीट है।
6- आईएमटी फरीदाबाद, आईएमटी खरखौदा और आईएमटी मानेसर के बीच मजबूत मेट्रो/रैपिड मेट्रो या किसी अन्य सुपर-फास्ट परिवहन कनेक्टिविटी का प्रावधान होना चाहिए।
7- सभी श्रेणी के उद्योगों के लिए एफएआर को 250% की अनुमति दी जानी चाहिए क्योंकि वर्तमान में इसे केवल कुछ विशिष्ट श्रेणी के उद्योगों के लिए ही अनुमति दी गई है।
8- आईएमटी फरीदाबाद में औद्योगिक वर्कर्स के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग सोसायटी तैयार की जाए।
9- निर्यात भाड़ा, नई तकनीक वाली मशीनरी और उपकरण की खरीद आदि सभी मौजूदा सब्सिडी 2 गुना वृद्धि होनी चाहिए, क्योंकि यह बहुत कम है।
10- फैक्ट्री लाइसेंस व नक्शों की मंजूरी की व्यवस्था जिला स्तर पर की जाए। उद्योग विभाग ने इसे लेकर पहले ही अधिसूचना जारी की है, लेकिन आज तक इसे लागू नहीं किया गया है।
11- फरीदाबाद के सभी उद्योगों के लिए कॉमन एग्जीबिशन ग्राउंड तैयार किया जाए। इसके लिए 25 से 30 एकड़ जमीन की व्यवस्था हो। साथ ही आईटी और एडवांस इंटेलिजेंस सुविधाएं विकसित की जाए, जिसमें बिजली, पानी, सीवरेज के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं शामिल हैं।

मंत्री ने दिया आश्वासन
मंत्री राव नरबीर ने कहा कि असोसिएशन की तरफ से उनके सामने कुछ 12 मांग रखी गई हैं। एक महीने बाद इन समस्याओं को समाधान करने की दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरवरी महीने की शुरुआत में वह चंडीगढ़ में इन सभी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें मंत्री विपुल गोयल व फरीदाबाद के उद्यमी भी शामिल होंगे। मीटिंग में देखेंगे कि समस्याओं का समाधान करने के लिए क्या किया जा सकता है। पूरा प्रयास करेंगे कि सभी मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि उनके लिए उद्योग मंत्रालय नया है। उद्यमियों से बातचीत करके ही वह उद्योग व उनसे संबंधित समस्याओं को समझ पाएंगे और उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुराना औद्योगिक शहर है। पिछली सरकारों के समय में यहां पर काफी कम विकास हुआ, जिसके चलते फरीदाबाद को कई अलग – अलग नाम दिए गए। अब यहां पर विकास की रफ्तार को फिर बढ़ाया जा रहा है।

वहीं, मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद शहर तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में नॉन कंफर्मिंग जोन के मुद्दे को जल्द सुलझाने काम जरूर किया जाएगा। हमने उद्योग मंत्री रहते हुए नॉन कंफर्मिंग जोन का सर्वे करा लिया था। अब मेरे पास शहरी स्थानीय निकाय मंत्रालय है और राव नरबीर जी के पास उद्योग मंत्रालय है, तो दोनों मंत्रालय मिलकर इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास का रोड मैप तैयार किया जा रहा है और शहर जल्द ही अपनी खोई पहचान वापस पाएगा।

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर की कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा। जेवर तक जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है। एफएनजी व फरीदाबाद की ईस्ट – वेस्ट कनेक्टिविटी पर भी जल्द ही काम शुरू होगा। पलवल तक मेट्रो का सर्वे हो चुका है और जल्द ही काम भी शुरू होगा। गुड़गांव को भी मेट्रो से जोड़ने का काम जल्द शुरू होगा। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती की और से उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम,में मंच संचालन कर रहे फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महसचिव दीपक प्रशाद ने सभी औद्योगिक संगठनों का पहुँचने पर धन्यवाद किया। कार्यक्रम में फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट कृष्ण कौशिक,एम एल शर्मा , मुख्य संरक्षक एच.एल. भूटानी,फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राज भाटिया, फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट एचके बत्रा,महासचिव रोहित रूंगटा,लघु उद्योग भारती के प्रेसिडेंट आरके गुप्ता,लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अरुण बजाज, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जेपी मल्होत्रा, एमएएफ प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह महासचिव रमणीक प्रभाकर,शम्मी कपूर, बीआर भाटिया महेन्दर सिंह मेहतानी, प्रेम पसरीचा, रवि भूषण खत्री,अमृत पाल कोचर, सहित कई उद्योग से जुड़ी इकाइयों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!