हरियाणा में सबसे पहले गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपति करवाई गई अटैच पीतल की मूर्ति चोरी करके उसको बेचकर लिए गए मोबाईल फोन को गुरुग्राम पुलिस ने किया अटैच। गुरुग्राम : 15 जनवरी 2024 – दिनांक 01.08.2024 को एक व्यक्ति ने थाना भोंडसी गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दिनांक 01.08.2024 को चंद्रशेखर फार्म भोंडसी (गुरुग्राम) से किसी अज्ञात द्वारा पीतल की मूर्ति चोरी करके ले जाने के संबंध में दी थी। इस शिकायत पर थाना भोंडसी, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। थाना भोंडसी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 03 आरोपियों को काबू किया था। आरोपियों की पहचान पंकज निवासी अकलीमपुर जिला गुरुग्राम, सुरेंद्र निवासी टिकली जिला गुरुग्राम व इमरान निवासी पिपरिया जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई थी। आरोपी पंकज को दिनांक 02.08.2024 को अकलीमपुर, गुरुग्राम से, आरोपी सुरेंद्र को दिनांक 03.08.2024 को टिकली, गुरुग्राम से तथा आरोपी इमरान को दिनांक 03.08.2024 को ट्यूलिप चौक, गुरुग्राम से काबू किया गया था। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दिनांक 01.08.2024 को आरोपी पंकज व सुरेंद्र ने मूर्ति चोरी की तथा आरोपी इमरान को 15 हजार 500 रुपए में बेच दी थी। मूर्ति बेचकर आए रुपयों से आरोपी पंकज ने 01 मोबाईल फोन खरीदा था। पुलिस टीम द्वारा चोरी किए हुए सामान को बेचकर कमाए रुपयों से खरीदे गए मोबाईल फोन को पुलिस द्वारा अटैच किया गया।इस मामले में न्यायालय द्वारा भी आगामी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा अपराधियों/आरोपियों पर प्रभावी व सख्त कार्यवाही करने के लिए पुलिस द्वारा चोरी या अन्य किसी गैरकानूनी गतिविधियों से अर्जित/कमाई गई संपत्ति को अटैच करके लगातार कार्यवाही की जाएगी। Post navigation एक अनोखी पहल का शुभारंभ: 🌟 “ड्रम बजाओ 🪘 साइबर खतरों को हराओ” मानसून सीजन से पहले गुरुग्राम व्यापाक मोबिलिटी मैनेजमेंट प्लान-2020 को करवाया जाए पूरा- राव नरबीर सिंह