गुरुग्राम, 16 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सोहना चौक पर बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग लगभग तैयार हो चुकी है। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस पार्किंग का निरीक्षण किया। यह अत्याधुनिक पार्किंग सुविधा तीन बेसमेंट और पांच मंजिलों में बनाई गई है, जिसमें 56 दुकानें, 230 कारों और 100 से अधिक दुपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। इस पार्किंग में तीन लिफ्ट, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग और बेसमेंट में स्टैग पार्किंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। निगमायुक्त ने इसे जल्द से जल्द जनता के उपयोग के लिए तैयार करने के निर्देश दिए।

अन्य स्थलों का भी निरीक्षण
निगमायुक्त ने डाकघर चौक और कमान सराय में प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग स्थलों का दौरा किया और अधिकारियों को इन स्थलों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सदर बाजार का भी पैदल निरीक्षण किया।

सदर बाजार की समस्याएं सुनीं

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने बाजार की सफाई व्यवस्था में सुधार, अतिक्रमण हटाने और दिन में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने बाजार में आने वाली समस्याओं से निगमायुक्त को अवगत कराया।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल और सहायक अभियंता प्रेम सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!