मोहनलाल बडोली को स्वयं नैतिकता के आधार पर पद छोड़ देना चाहिए

मोहनलाल बडोली और राकी मित्तल पर दर्ज मामले में लगे बेहद गंभीर आरोप

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हरियाणा से ही पीएम  के द्वारा दिया गया

हरियाणा भाजपा शासन काल में भी महिला अपराध के आंकड़े बढ़ रहे

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम । पाक, साफ, चाल- चरित्र की दावेदार होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पॉलीटिकल पार्टी के नेताओं के खिलाफ रेप जैसे अपराधिक मामले दर्ज होना बहुत ही गंभीर विषय है । भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और भाजपा हाई कमान को अभिलंब रेप के आरोपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली को पद से निलंबित कर देना चाहिए । इतना ही नहीं इस प्रकार के गंभीर आरोप और आपराधिक मामला दर्ज होने को देखते हुए मोहनलाल बडोली को ही नैतिकता के आधार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। उनके साथ-साथ जय भगवान उर्फ राकी मित्तल को भी को भी आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। विशेष रूप केंद्र और हरियाणा में सत्ताधारी भाजपा पार्टी के प्रभाव को देखते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इस प्रकार का माहौल उपलब्ध होना चाहिए, जिसमें किसी भी प्रकार का दखल या फिर दबाव नहीं हो । यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस एससी सेल की प्रदेश महासचिव सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट श्रीमती पर्ल चौधरी के द्वारा हिमाचल प्रदेश में उपरोक्त दर्ज किए गए मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही गई।

उन्होंने कहा हरियाणा प्रदेश में भाजपा शासन काल के दौरान भी नियमित अंतराल पर महिला अपराध के मामले नियमित अंतराल पर सामने आते जा रहे हैं। इस प्रकार के अपराधों को लेकर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जाते हैं । सबसे बड़ा सवाल यह है कि महिला आधारित अपराध बढ़ने का मुख्य कारण क्या है ? क्या अपराधियों में पुलिस प्रशासन या कानून का डर नहीं रह गया अथवा अपराधियों के खिलाफ मजबूती से अदालत में पैरवी नहीं की जा रही है? जिससे कि अपराधियों को भी कहीं ना कहीं संजय का लाभ मिलता रहता है । कांग्रेस नेत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और जय भगवान उर्फ राकी मित्तल के खिलाफ दर्ज करवाए गए दुष्कर्म के मामले का हवाला देते हुए कहा राजनीति के शीर्ष पदों पर जिम्मेदारी निभाने वाले नेताओं पर ऐसे गंभीर आरोपों  की योग्य और श्रेष्ठतम अधिकारियों से जांच करवाई जानी चाहिए। इतना ही नहीं ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए न्यायिक जांच को प्राथमिकता देनी चाहिए ।

कांग्रेस नेत्री श्रीमती चौधरी ने कहा भाजपा सरकार के पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा हरियाणा प्रदेश में ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए इस अभियान का आरंभ किया गया था। उन्होंने कहा इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की राजनीतिक मंच और राजनीतिक रेलिया में या अन्य मौके पर भाजपा नेताओं की ही सबसे अधिक जुबान महिला वर्ग को लेकर फिसलती हुई सुनने के लिए मिलती रही है। उन्होंने कहा इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की इतने हाई प्रोफाइल मामले में और सत्ता पक्ष से जुड़े हुए नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाने से पहले संबंधित पुलिस के द्वारा आरंभिक जांच भी नहीं गई हो ? बहरहाल मामले की और आरोपों  की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन को कानून के मुताबिक ही अविलम्ब कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!