प्रदेश में लगाए जाने वाले प्रोजेक्ट्स पर हुई चर्चा चंडीगढ़, 14 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से आज एक जापानी डेलिगेशन ने मुलाकात की और हरियाणा में लगाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। डेलिगेशन में श्री फुमियो सशीडा चेयरमैन, श्री काज़ुनूबो मियाके, श्री गुआन जैमिन, जनरल मैनेजर, ए टी एल व सुमित शामिल थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता व विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार श्री पवन चौधरी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेशी निवेश को आकर्षित करने व विदेशी निवेशकों की मदद के लिए विदेश सहयोग विभाग स्थापित किया गया है। अनेक बड़ी कंपनियां आज हरियाणा में अपने प्रोजेक्ट्स लगाने की इच्छुक हैं। सरकार ने निवेशकों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर व कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके चलते आज गुरुग्राम सहित एनसीआर रीजन में अनेक नामी कंपनियां निवेश करने की इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि कि प्रोजेक्ट्स को शुरू करने के लिए सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं अब एक छत के नीचे उपलब्ध हो रही है। इसी के चलते हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। डेलिगेशन ने बताया कि जापानी कंपनी टीडीके सोहना में बड़ा प्लांट लगा रही है। इससे न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। Post navigation अभिभावक अपने बच्चों को विदेश में भेजते समय डंकी जैसे शार्टकट प्रक्रिया को न अपनाएं- विदेशी सहयोग मंत्री हरियाणा के सभी पात्र परिवारों को जल्द ही मिलेंगे 100-100 गज़ के प्लाट, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे