केजरीवाल का शीशमहल एक बार पब्लिक के लिए खोलना चाहिए – जयहिन्द

पाप का प्रश्यताप करने कुंभ भी जा सकता हूं – जयहिन्द

रौनक शर्मा

रोहतक (8 जनवरी) / पहरावर जमीन मामले को लेकर नवीन जयहिन्द बुधवार 8 जनवरी को रोहतक कोर्ट में माननीय जज साहब करणदीप जी की अदालत में पेशी पर पहुंचे।

जयहिन्द ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण संस्था पहरावर की जमीन पर दो सरकारों ने लगभग 14 सालों से कब्जा कर रखा था। हमने तो सरकारों से उस जमीन का 14 सालों का वनवास(कब्जा) भाईचारे, भगवान भोलेनाथ–परशुराम व फरसे के दम पर छुड़वाया था।

वह जमीन संस्था को मिल चुकी है लेकिन केस अभी भी चल रहा है और अलग–अलग विभागों की गवाहियां चल रही है।

जयहिन्द ने हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील करते हुए कहा कि वह जमीन संस्था को मिल चुकी है तो उस जमीन पर डेवलेपमेंट के लिए फंड जारी करें। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि जाट संस्था के, सैनी संस्था के, वैश्य संस्था के चुनाव हो चुके है तो गौड़ ब्राह्मण संस्था के भी चुनाव करवाए जाएं और संस्था के लिए ग्रांट भी जारी करनी चाहिए। जो लोग समाज के नाम से राजनीति करते उन्हें भी इस विषय पर ध्यान देना चाहिए।

जयहिन्द ने कहा कि उस 16 एकड़ जमीन पर स्कूल, स्टेडियम, कॉलेज व हॉस्पिटल बनने है ताकि 36 बिरादरी के बच्चों को शिक्षा, खेल व स्वास्थ्य की सुविधाएं मिल सके। सरकार को इसके लिए ग्रांट पास करनी चाहिए। मैं तो श्रम दान कर सकता हूं।

केजरीवाल का शीशमहल एक बार पब्लिक के लिए खोलना चाहिए – जयहिन्द

जयहिन्द ने दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे केजरीवाल को धूर्त बताते हुए कहा कि उसने देश के लोगो के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। केजरीवाल के शीश महल को पब्लिक के लिए एक बार खोलना चाहिए, ताकि जनता देखे कि जो यह कहता था मै आम आदमी हूं और आज 100 करोड़ रुपए के आलीशान महल में रहता है।

साथ ही जयहिन्द ने कहा कि मैं भी कभी उन्हीं का हिस्सा रहा हूं और इसे मै अपने जीवन का पाप मानता हूं। हो सका तो इस पाप का प्रश्चयताप करने के लिए मै कुंभ में भी जा सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!