*ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा कार्य, गुणवता का रखा जा रहा विशेष ख्यालः विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार* *केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की चर्चा* चंडीगढ़, 4 जनवरी- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। धरातल पर स्कीमों की गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वास्तव में इनका लाभ ग्रामीण अंचल से जुड़े लोगों को मिल सके और गांवों का बेहतर विकास हो सके। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने यह जानकारी देर सायं दिल्ली स्थित हरियाणा भवन से केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में ग्रामीण विकास में चल रही स्कीमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में जो स्कीमें चल रही हैं, उन्हें और बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वित करें। जो भी स्कीमें जारी हैं, ग्राउंड स्तर पर उनका प्रभाव भी नजर आना चाहिए। वहीं हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रदेश में चल रही विभिन्न स्कीमों की चर्चा केंद्रीय मंत्री के समक्ष की। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। कुछ गावों में तो इतना बेहतरीन कार्य किया जा रहा है कि गांव में भी शहरों की तरह ही सुविधाओं का आभास हो रहा है। *मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने केंद्रीय मंत्री को किया आश्वत,हरियाणा प्रदेश और बेहतर कार्य करेगा* वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आश्वस्त किया कि हरियाणा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करेगा। गांवों में शौचालय, पक्की गलियां, सड़कें, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ गांवों में लाइब्रेरी भी स्थापित की गई हैं। ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों की नियमित जिला स्तर पर और प्रदेश स्तर पर समीक्षा की जाती है। उन्होंने भविष्य में इनका क्रियान्वन और बेहतर ढंग से करने के लिए आश्वत किया। Post navigation एंटी करप्शन ब्यूरो गुरूग्राम टीम ने अधीक्षण अधिकारी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफतार गन्ने की फसल को बढ़ाने के लिए गन्ने को बोने व काटने की मशीनों पर किसानों को उपलब्ध करवाया जाए अनुदान – श्याम सिंह राणा