-सफाई व्यवस्था व सीवरेज समस्याओं के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश -दुकानदारों को डस्टबिन का उपयोग करने तथा दुकान के बाहर कचरा नहीं फैलाने की दी सख्त हिदायत – सफाई व्यवस्था बनाए रखने में नागरिकों से सहयोग का किया आह्वान गुरुग्राम, 4 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों की टीम के साथ शहर के एक दर्जन से अधिक स्थानों का दौरा किया तथा सफाई व्यवस्था व सीवरेज संबंधी शिकायतों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को निगमायुक्त प्रातः: 10:30 बजे सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय से अधिकारियों की टीम के साथ निकले। उन्होंने गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जी मंडी, गुरुद्वारा रोड़, सोहना चौक, कबीर भवन चौक, न्यू कॉलोनी मोड़, चिन्तपूर्णी मंदिर के पास, रेलवे स्टेशन, रेलवे रोड़, शहीद भगत सिंह चौक, सेक्टर-5, पालम विहार रोड़, कार्टपुरी सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट, कृष्णा चौक, रेजांगला चौक, सेक्टर-21 व ओल्ड दिल्ली रोड सहित आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सब्जी मंडी दुकानदारों को दी हिदायत : निगमायुक्त ने सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान वहां के दुकानदारों से भी बातचीत की तथा सख्त हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों के सामने कूड़ा ना फैलाएं। यदि उनकी दुकान के सामने कूड़ा पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत पहली व दूसरी बार कूड़ा पाए जाने पर चालान किया जाएगा, जबकि तीसरी बार दुकान को हटाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों के सामने सफाई बनाए रखें तथा डस्टबिन का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। यहां सब्जी मंडी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सही ना पाए जाने पर संबंधित सफाई सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण भी निगमायुक्त द्वारा मांगा गया है। मेहनती सफाईकर्मियों का सम्मान एवं धन्यवाद : अपने निरीक्षण के समय गुरुद्वारा रोड पर सफाई करते हुए मिले मेहनती सफाई कर्मियों को निगमायुक्त ने गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान किया तथा सफाई के प्रति कर्मियों द्वारा निभाई जा रही जिम्मेदारियों के लिए उनका धन्यवाद किया। खाली जमीनों से कूड़ा व मलबा उठाने के निर्देश : निगमायुक्त ने सेक्टर-5 व सेक्टर-21 क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान सफाई अधिकारियों से कहा कि वे खाली जमीनों से कूड़े व मलबे की सफाई कराएं। यहां अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-21 में कुछ निजी व्यक्तियों द्वारा कचरा छंटाई का कार्य किया जा रहा था और इसके लिए सैकड़ों झुग्गियां बसाई गई थी। नगर निगम द्वारा दूसरी स्थानों से यहां कूड़ा लाने पर पाबंदी लगा दी गई है तथा क्षेत्र से कूड़ा उठान लगातार किया जा रहा है, जो अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। निगमायुक्त ने कार्टरपुरी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर भी नियमित कचरा उठान व्यवस्था लगातार बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीवरेज ओवरफ्लो व पेयजल लीकेज शिकायतों का समाधान के निर्देश : निगमायुक्त के निरीक्षण के दौरान सेक्टर-5 सहित कई स्थानों पर सीवरेज ओवरफ्लो व पेयजल लीकेज संबंधी शिकायतें सामने आई। निगमायुक्त ने मौके पर उपस्थित कार्यकारी अभियंताओं को इसके जल्द समाधान के निर्देश दिए। सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व बेहतर रख रखाव हो सुनिश्चित : निगमायुक्त ने गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जी मंडी तथा कमला नेहरू पार्क स्थित सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से यहां की नियमित सफाई तथा बेहतर रख रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय अच्छे होने चाहिएं, ताकि सभी नागरिक शौचालयों का उपयोग करें। स्वच्छता कर्मियों व शहरवासियों ने किया निगमायुक्त का धन्यवाद: निरीक्षण के दौरान स्वच्छता कर्मियों से निगमायुक्त ने बातचीत की तथा गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान किया। इस पर कर्मियों के चेहरों पर खुशी चमक उठी तथा उन्होंने निगमायुक्त का धन्यवाद किया। वहीं, रास्ते में मिले शहर के लोगों ने भी कहा कि निगमायुक्त का लगातार दौरा करने का यह कदम शहर की स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय है। निगमायुक्त ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें तथा इधर-उधर कचरा ना फैलाएं। कचरे को गीले, सूखे व हानिकारक श्रेणियों में विभाजित करें। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल व मनोज कुमार, सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव व प्रेमसिंह तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार मौजूद रहे।0 0 0 Post navigation गुरूकमल में जश्न, कामयाबी का, नाकामयाबी का या पद बचाने का ? एंटी करप्शन ब्यूरो गुरूग्राम टीम ने अधीक्षण अधिकारी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफतार