वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 30 दिसंबर : आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर धर्म नगरी कुरुक्षेत्र की इंद्रा कालोनी किरमच रोड पर स्थित कृष्णस्वरूप ब्रह्मचारी कुटिया के महंत भगतानंद ब्रह्मचारी शिष्य आत्मानंद महाराज को साधु संत समाज द्वारा चादर की रस्म अदा कर महंत और कुटिया की जिम्मेवारी सौंपी गई। संत समाज ने सर्वसम्मति से कुटिया की जिम्मेवारी भगतानंद ब्रह्मचारी महाराज को सौंपी और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।यह कुटिया श्री पंच अग्नि अखाड़े के अधीन आती है। इस अवसर पर श्री पंच अग्नि अखाड़े के संरक्षक महंत आनंद चेतन ब्रह्मचारी,संत समाज से महंत सुनील दास,महंत स्नेह दास, स्वामी लक्ष्मीनारायण पुरी,वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,स्वामी देवी शरण,महंत अवध दास, स्वामी नारायण पुरी, महंत विशाल दास, स्वामी बलवान नाथ, स्वामी विश्वकर्मा पुरी, स्वामी सुधीर भारती इत्यादि काफी संख्या में संत समाज मौजूद रहा। Post navigation मनुष्यों के सभी मनोरथों को पूर्ण करने वाला विख्यात शुक्र तीर्थ सतौडा