भाजपा सरकार हरियाणा के नगर निगमों में दलित समाज की सीटें घटा रही 

भाजपा के मेयर और पार्षद उम्मीदवारों को चुनाव में पटकनी की रणनीति

योजनाबद्ध  तरीके से एससी समाज की आरक्षित सीट संख्या घटाई गई

भाजपा सरकार और सीएम सैनी के द्वारा आरक्षण कोटा नहीं बढ़ाया जाएगा

हक की लड़ाई दलित समाज कोर्ट से लेकर रोड तक पूरी मजबूती से लड़ेगा

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम । अहंकारी भाजपा की हरियाणा सरकार का आने वाले नगर निगम गुरुग्राम के चुनावो में सबक सिखाने के लिए एससी समाज ने कमर कस ली है। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए आरक्षण को बचाने व अपने हक हकूक एवं न्याय की लडाई लड़ने के लिए  विचार विमर्श कर आगे रणनीति बनाने के लिए संडे को डॉ बी आर आंबेडगर भवन सैक्टर 4 में रिटायर्ड भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी जितेंद्र कुमार जी की अध्यक्षता एक बैठक की गई। इस बैठक में डॉ बी आर आंबेडगर अधिकार मंच गुरुग्राम के सदस्य प्रताप सिंह कदम ने बताया की नगर निगम गुरुग्राम में हाल ही में होने वाले चुनावो में वार्डो में अनुसूचित जाति की कम की गई आरक्षित सीटों को बढ़ाए जाने के लिए दलित समाज के एक प्रतिनिधि मंडल 26 दिसंबर को हरियाणा सीएम  नायब सिंह सैनी मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया  । 

सीएम  सैनी रुबरु होने और ज्ञापन दिया जान के बाद के बाद स्पष्ट हो गया कि नगर निगम गुरुग्राम में अनुसूचित जाति की सीटों को नहीं बढ़ाया जाएगा। सत्ताधारी भाजपा की नीति और नियत के साथ ही सरकार की दलित आरक्षण को लेकर उदासीनता देखते हुए बैठक में दलित समाज  ने भाजपा को संविधान विरोधी/आरक्षण विरोधी एवं दलित विरोधी बताया।  हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी से मिलने के बाद दलित समाज बहुत निराश हुआ है । सभी ने सामूहिक रूप इसकी कड़ी भर्त्सना की इससे दलित समाज में बहुत रोष व्याप्त है।

प्रताप सिंह कदम ने ये भी कहा कि इस बैठक को संबोधित करते दलित समाज समस्त नेताओं ने सामूहिक रूप से कहा कि भाजपा का इतिहास हमेशा संविधान विरोधी/ आरक्षण विरोधी एवं दलित विरोधी रहा है। भाजपा की दलित विरोधी सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नगर निगम गुरुग्राम में नहीं बल्कि लगभग पूरे हरियाणा के नगर निगमों में दलित समाज की सीटें कम कर रहे हैं । भाजपा बाबा साहब डॉ बी आर आंबेडगर द्वारा भारतीय संविधान में दी गए आरक्षण कोटे की व्यवस्था को खत्म कर भारतीय संविधान को खत्म करना चाहती हैं। 

इस बैठक में सभी दलित समाज के सगठनों के प्रतिनिधियों नई सामूहिक रूप से फैसले लेते हुआ कहा की नगर निगम गुरुग्राम के वार्डो में कम की गई सीटों की लड़ाई को दलित समाज के लोग कोर्ट से लेकर रोड तक पूरी ताकत मजबूती से लड़ेगे । भाजपा को जड़ से उखाड़ने के लिए भाजपा मेयर प्रत्याशी सहित सभी सभी सीटों पर भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को हराने का काम करेगी। जिसके लिए बीस सदस्य टीम का भी गठन किया गया जो आगे बैठकें कर हर वार्ड में टीमें गठित कर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हराने का काम भी करेगी।

इस बैठक दलित के  सामाजिक/धार्मिक/ राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

जिसमें डॉ श्याम लाल ,संतलाल जोतरिवाल ,रतन सिंह बडगूजर , लिखी राम, जयभगवान , जगबीर फुलिया , ओपी कायत , लिखी राम ,रण सिंह संभरिया ,   महावीर तवंर , चमन लाल सौदा , डॉ के लाल ,ओम प्रकाश धनिया ,के एल तवंर ,हरी मौर्या ,अरुण सोलंकी ,राधे श्याम ,श्याम लाल बामणिया  रोहित नोनीवाल , मोहन खुरानिया  एडवोकेट रोहित मदान  राकेश कुमार  सुमित मिर्जापुर  एवं अन्य बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!