अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों का एक्सटेंशन पत्र जारी करके बोर्ड परीक्षा फार्म भरवाने भुला

26 फरवरी से होने जा रही है 10वी व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

सरकारी स्कूलों के बच्चो की चेकलिस्ट हो चुकी जारी

रौनक शर्मा

भिवानी : हरियाणा में शिक्षा विभाग का ढुलमुल रवैया ऐसा है कि हरियाणा में चल रहे अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के भविष्य पर सवालिया निशान खड़े हो गए है लगभग 1032 अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 9वी से 12वीं के लगभग 50 हजार छात्रों के अभी तक बोर्ड परीक्षा फार्म नहीं भरे गए जबकि हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 26 फरवरी से बोर्ड परीक्षा होने बारे कहा जा रहा हैं

हरियाणा में लगभग 1032 अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के 9वी से 12वी तक के बच्चो के बोर्ड परीक्षा फार्म भरवाने के लिए शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर होना कही न कही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ साथ शिक्षा मंत्री की कार्यशैली पर भी प्रधान चिह्न खड़े कर रहा है

हरियाणा शिक्षा विभाग पंचकुला द्वारा 6 दिसंबर को अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के लिए एक पत्र जारी किया था जिसमें जिला शिक्षा अधिकारियों से अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की कुछ जानकारी मांगी गई थी जिसमें से जल्द जानकारी देने बारे कहा गया था ताकि समय रहते छात्रों के बोर्ड परीक्षा फार्म भराए जा सके लेकिन 20 दिन बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा पत्र पर संज्ञान नहीं लिया गया जबकि स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चो की 9वीं से 12वी तक बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के साथ साथ हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चो की चेकलिस्ट भी जारी की जा चुकी हैं

गौर करने योग्य बात हैं हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी में कई दिन से चेयरमैन का पद खाली था लेकिन नए चेयरमैन द्वारा पदभार संभाले हुए भी काफी दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक शिक्षा निदेशालय पंचकुला द्वारा जारी पत्र पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जिसके चलते लगभग 1032 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ साथ 9वी से 12वी के 50 हजार बच्चो के साथ साथ उनमें पढ़ने वाले लगभग 1.20 लाख बच्चो के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया हैं

अभिभावक इस बात से अनभिज्ञ हैं कि अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले उनके बच्चों के अभी तक बोर्ड परीक्षा फार्म नहीं भरे गए है जबकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की चेकलिस्ट भी जारी हो चुकी है वहीं शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र भी उसी आधार पर बनाए जाएंगे इसके साथ ही हरियाणा में सरकार द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीत कालीन अवकाश भी घोषित किया जा चुका है अगर 15 जनवरी से स्कूल खुलेगे तो बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 30 से 35 दिन की समय अवधि शेष रहेगी और इतने कम समय में अगर बच्चों के बोर्ड परीक्षा फार्म नहीं भरे गए तो अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का एक साल खराब चला जाएगा वहीं हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों के प्रधान भी सिर्फ कागजी प्रधान बनकर रह गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!