सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को निदान की दिशा में उचित कदम उठाने के दिए निर्देश

आमजनमानस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अगले पांच सालों में विकास संबंधी सभी मांगो को प्राथमिकता के साथ करवाया जाएगा पूरा : राव नरबीर सिंह

उद्योग मंत्री ने कहा, नए उद्योगों की दिशा में काम करते हुए आगे बढ़े युवा शक्ति, सरकार की नीतियों के तहत आपकी आर्थिक सफलता में की जाएगी हर संभव मदद

गुरूग्राम, 25 दिसंबर। उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ प्रदेश के लोगों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व व नीतियों में विश्वास जताकर पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अगले पांच सालों में उनकी विकास संबंधी सभी मांगो को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय उत्थान के ध्येय के साथ सरकार हर उस व्यक्ति तक पहुँच रही जिनकी सरकार तक पहुँच नही है।

राव नरबीर सिंह बुधवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव धुमसपुर, रामगढ़, मेदावास व तिगरा में धन्यवादी दौरा कर भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपार जनसमर्थन से जिताने पर सभी गांवों को आभार जताया। इस दौरान सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी उनके साथ रहे। कैबिनट मंत्री ने इस मौके पर नागरिकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनकी निदान की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा ही संकल्प पत्र में सिर्फ वायदे नहीं करती बल्कि उन्हें पूरा करने का भी काम करती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार बनते ही शपथ लेने उपरांत मंच से उतरने से पूर्व 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देने का कार्य किया। भाजपा सरकार पहले दिन से ही काबिलियत के आधार पर नौकरी देने के पक्ष में रही है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, व्यापारी या दुकानदार का कोई भी बच्चा हो अगर उसमें योग्यता है तो उसे नौकरी प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता। भाजपा सरकार में जो बच्चा पढेगा उसको उसकी काबिलियत के आधार पर नौकरी मिली है और भविष्य में भी सरकार योग्यता के आधार पर ही नौकरी देगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गुरूग्राम का अधिकतर क्षेत्र आर्थिक रूप से सम्पन्न है। ऐसे में हमारी युवा शक्ति को नए उद्योगों की दिशा में काम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के साथ नए उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नही होता। बड़े औधोगिक संस्थान की सफलतम कहानियां बताती है कि उनकी शुरुआत भी छोटे स्तर से ही हुई थी। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के तहत आपकी आर्थिक सफलता में जो संभव सहयोग होगा उसके दृष्टिगत उद्योग मंत्री के रूप में उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ आएं है, किसी भी नागरिक को समस्या है तो वो संबंधित अधिकारियों को बताकर दूर करवा सकते हैं। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सोहना सड़क मार्ग से जेल की तरफ जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार की मांग पर उन्हें आश्वस्त किया कि इस कार्य को मंजूरी दे दी गयी है। 16 फरवरी के उपरांत कार्य शुरू हो जाएगा।

इस दौरान सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने आमजनमानस का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने वंचित कल्याण का जो फैसला लिया है, उसका पूरे देश में बड़ा संदेश गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे और जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देते हुए तीव्रता से करवाने का काम किया जायेगा।

इस अवसर पर धर्मेंद्र खटाना, योगेश खटाना, सुरेश खटाना राकेश यादव, पार्षद कुलदीप यादव, मुकेश यादव जेलदार,मनोज तंवर, सुरेंद्र तंवर, सचिन त्यागी, राजेश तंवर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!