कांग्रेस की सरकार ने 1947 के बाद बाबा साहब को भारत रत्न देने तक की बात भी नहीं की – विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के जन्मदिवस पर घोषित किया अवकाश

हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने की प्रेसवार्ता

चंडीगढ़, 23 दिसंबर- हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर भारत संविधान के निर्माता रहे हैं। बीजेपी सरकार ने हमेशा बाबा साहब का सम्मान किया है जबकि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि 1947 के बाद कांग्रेस की सरकारें रहीं मगर उन्होंने कभी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न न तो दिया न कभी बात की। 1990 में गैर कांग्रेस की सरकार थी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी व लाल कृष्ण आडवाणी जी के प्रयासों से उन्हें भारत रत्न की उपाधि दी गई। कांग्रेस की सरकार ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर कभी भी अवकाश घोषित नहीं किया लेकिन 2014 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी तब उन्होंने 2015 में 14 अप्रैल को बाबा साहब जी के जन्म दिवस पर अवकाश घोषित किया था।

विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार आज चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े 5 स्थानों को तीर्थ के तौर पर विकसित किया

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सम्मान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उनके जीवन के 5 स्थानों को पांच तीर्थ के तौर पर विकसित करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2015 को बाबा साहब के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही, उन्होंने 2016 में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पालकी को भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में महापरिनिर्वाण स्थल पर डॉ. अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन किया था। बीजेपी सरकार से एससी व एसटी समाज के लोग बहुत खुश है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है।

नववर्ष में गरीबों को मिलेंगे प्लॉट

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आदेश दिए कि जो पूर्व की सरकारों ने गरीब लोगों को प्लॉट देने की घोषणा की थी लेकिन उनको अभी तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं दी गई थी, अब उन सभी लोगों को प्लॉट की रजिस्ट्री व कब्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार ने पांच लाख लोगों को प्लॉट या मकान देने की घोषणा की थी जिसके लिए सर्वे चल रहा है और आगामी नए साल में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी इसके पहले फेज की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अर्बन में 30 गज का प्लॉट, महाग्राम में 50 गज का प्लॉट व आम जर्नल प्लेस में 100 गज का प्लॉट देने का निर्णय लिया है।

पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा की ग्राम पंचायतों ने भी गरीब वर्गों के लिए प्लॉट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों के अंदर जमीन नहीं है और जो पात्र है, उनके लिए हरियाणा सरकार ने पात्र लोगों के खातों में एक लाख रुपये की राशि भेजी है जिससे वे प्लॉट ले सकें। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पूरे प्रदेश में सर्वे चल रहा है और जो गरीब व्यक्ति इसके अंतर्गत आता है उसको सरकार मकान बनाकर देगी।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा में हम बिल लेकर आए थे जिसके अंतर्गत किसी भी समाज के कोई भी व्यक्ति ने ग्राम पंचायत की जमीन पर 100 से 500 गज के एरिया में मकान बना लिया है और वह मकान 20 वर्ष पूर्व का बनाया हुआ है लेकिन वह मकान किसी तालाब, फिरनी और कृषि भूमि में न हो, तो उसे हम मालिकाना हक देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!