चण्डीगढ़, सतीश भारद्वाज: हरियाणा सरकार ने सीआईडी चीफ के बाद शीघ्र ही दुसरी बड़ी नियुक्ति की है। सरकार ने एडवोकेट जनरल को भी बदल दिया है। एडवोकेट बलदेव राज महाजन की जगह अब एडवोकेट परविंद्र सिंह चौहान को प्रदेश का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया है। जो अब सरकार की तरफ से हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के कानूनी मामले की अगुवाई करेंगे। जिनके अधीन काफी संख्या में अतिरिक्त तथा डिप्टी एडवोकेट जनरल कार्य करेंगे। इससे पहले वह सरकार की तरफ से सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल थे। अतिरिक्त गृह सचिव सुमित्रा ने इस मामले में आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि एडवोकेट बलदेव महाजन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफी करीबी हैं। उन्हें साल 2014 में ही खट्टर सरकार ने एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त किया था। करीब 10 साल तक वे प्रदेश के AG रहे। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार उनका कार्यकाल अब खत्म हो गया था। Post navigation हरियाणा में स्वामी विवेकानंद जयंती पर नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार का होगा आगाज-महीपाल ढांडा हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की