गुरुग्राम : 22 दिसंबर 2024 – दिनांक 31.07.2024 को एक व्यक्ति ने थाना साइबर पश्चिम गुरुग्राम में एक शिकायत स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर इससे लगभग 2 करोड़ 81 लाख रुपए की ठगी करने के संबंध में दी। शिकायत पर थाना साइबर पश्चिम, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। श्री प्रियांशु दीवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साइबर, गुरुग्राम के दिशा निर्देश अनुसार कार्य करते हुए प्रबंधक थाना साइबर पश्चिम, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक नवीन कुमार, उप-निरीक्षक रविशंकर, मुख्य सिपाही भगत सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए एक विदेशी नागरिक को दिनांक 19.12.2024 को तमिलनाडु से काबू किया गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद जमील बिन मोहम्मद इकबाल निवासी मलेशिया के रूप में हुई है। पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी की मां तमिलनाडु की है तथा इसकी शादी भी तमिलनाडु ही हुई है इस वजह से यह तमिल भाषा जानता था। उपरोक्त आरोपी अपने एक अन्य मलेशियायी साथी के साथ भारत आया था तथा इसने उपरोक्त अभियोग में ठगी की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई सिम उपरोक्त अभियोग में एक अन्य आरोपी देवकरण से भारतीय सिम लिए थे। उपरोक्त आरोपियों द्वारा उपलब्ध कराए गए कुछ अन्य सिम कार्ड भी ठगी की वारदातों में प्रयोग किए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया गया था तथा उपरोक्त आरोपी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु आया था जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियोग में 04 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से एक मलेशिया पासपोर्ट, एक इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, एक मलेशिया आइडेंटी कार्ड, एक हेल्थ कार्ड, एक डेबिट कार्ड, एक मलेशिया ड्राइविंग लाइसेंस, एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, एक अंगूठी तथा विदेशी व भारतीय करेंसी बरामद की गई है। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation “साइबर वॉकथॉन – साइबर सुरक्षा के लिए 1930 मीटर” का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी ने देश में राजनीति का नया अध्याय लिखा : पंडित मोहन लाल बड़ौली