भाजपा सरकार दो से पांच साल पूर्व किये गए विकास कार्यो का एक साथ उदघाटन करके लोगों को विकास के नाम पर ठगना चाहती है जबकि उक्त विकास कार्य रूटीन के कार्य है : विद्रोही

नागरिकों के लिए बनने वाले कन्ट्री क्लब की आरक्षित जमीन को किसी निजी कम्पनी को देना गैरकानूनी तो है ही साथ में करोडो रूपये का भ्रष्टाचार भी है : विद्रोही

22 दिसम्बर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि एक ओर भाजपा गरीबों के नाम पर राजनीति करके उनकी वोट हडप चुकी है और अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बनाये गए बीपीएल राशन कार्ड की संख्या कैसे घटे, इसकी तिकडम भिडाकर न केवल बीपीएल परिवारों के नाम काट रही है अपितु लोगों को झूठी जानकारी देने की एवज में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की अप्रत्यक्ष धमकी भी देकर उन्हे बीपीएल लिस्ट से अपना नाम खुद कटवाने को बाध्य भी कर रही है। विद्रोही ने कहा कि इसी तरह भाजपा ने प्रदेश के सभी गरीबों को 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, अब उन्ही गरीब परिवारों को 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की बात कर रही है जिन परिवारों में रसोई गैस महिलाओं के नाम है। प्रदेश के 70 से 80 प्रतिशत गरीब परिवारों के गैस सिलेंडर पुरूषों के नाम है, इस तरह भाजपा ऐसे-ऐसे नियम बना रही है जिससे केवल नाममात्र के गरीब परिवारों को ही लाभ मिल सके। वहीं विकास का ढिंढौरा पीटने के लिए भाजपा सरकार दो से पांच साल पूर्व किये गए विकास कार्यो का एक साथ उदघाटन करके लोगों को विकास के नाम पर ठगना चाहती है जबकि उक्त विकास कार्य रूटीन के कार्य है।  

विद्रोही ने कहा कि एक ओर भाजपा का हर छोटा-बडा नेता कांग्रेस पर भूमि अधिग्रहण के नाम पर भ्रष्टाचार के अनाप-शनाप झूठे आरोप लगाते रहते है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जमाने में शहरों में सैक्टरों में रिहायशी प्लाट देने व औद्योगिक क्षेत्रों में निर्माण के लिए जो भूमि अधिग्रहण की थी, उसे गुपचुप रूप से कम्पनियों व निजी लोगों को औनेपौने दामों में बेचकर भारी भ्रष्टाचार कर रही है। गुरूग्राम में शहरी विकास प्राधिकरण के प्लाट व विभिन्न कार्या के लिए आरक्षित भूमि को चुपचाप औनेपौने दामों में विगत दस सालों में बेचकर सत्तारूढ़ भाजपा-संघ के नेता अरबो रूपये की लूट कर चुके है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नक्शे कदम पर चलकर गुरूग्राम सहित विभिन्न शहरों की हरियाणा विकास प्राधिकरण जमीन को औनेपौने दामों में चुपचाप बेचकर करोडों रूपये का घपला व भ्रष्टाचार कर रहे है। इसका ताजा उदाहरण गुरूग्राम की 56 सैक्टर की कन्ट्री क्लब के लिए आवंटित 6 एकड जमीन गुपचुप तरीके से सैनी भाजपा सरकार ने एक कम्पनी को बेचकर करोडो रूपये के वारे-न्यारे कर लिए।  

विद्रोही ने कहा कि नागरिकों के लिए बनने वाले कन्ट्री क्लब की आरक्षित जमीन को किसी निजी कम्पनी को देना गैरकानूनी तो है ही साथ में करोडो रूपये का भ्रष्टाचार भी है। यह खेल गुपचुप रूप से हर शहर व औद्योगिक क्षेत्रों में हो रहा है। कांग्रेस सरकारों ने जो जमीन आमजनों को शहरी सैक्टर विकसित करके सस्ता रिहायशी प्लाट देने व हरियाणा में उद्योगों के विस्तार के लिए अधिग्रहित की थी, भाजपा-संघी नेता विगत दस सालों से उसी जमीन को गुपचुप तरीके सेे मनमाने ढंग से बेचकर अरबो रूपये की लूट कर चुके है और उल्टा भ्रष्टाचार का आरोप भी कांग्रेस पर लगाने की बेशर्मी कर रहे है। विद्रोही ने कहा कि विगत दस सालों में भाजपा राज में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि व औद्योगिक क्षेत्रों में जितने भी प्लाट, आरक्षित क्षेत्र में जो गुपचुप रूप से औद्योगिक प्लाट बेचे है, उनकी जांच के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में जांच आयोग बने औरे यदि ऐसा आयोग भाजपा सरकार बना दे तो भाजपाई-संघीयों की अरबो रूपये की लूट का पर्दाफाश अपने आप हो जायेगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!