*सरकार द्वारा अगले वर्ष संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज की जयंती को राज्य स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा- मुख्यमंत्री*

*किसी भी समाज के मान सम्मान में कोई भी कमी नहीं रहेगी- नायब सिंह सैनी*

चंडीगढ़, 15 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां उनके निवास संत कबीर कुटीर पर प्रदेशभर से आए सैन समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज की जयंती को अगले वर्ष राज्य स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

इस अवसर पर सैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने  मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसके अलावा, सैन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा कुरुक्षेत्र में समाज की धर्मशाला संबंधी मांग पर आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की इस मांग को जल्द पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र लाभार्थी को घर बैठे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकासात्मक कार्यों के साथ-साथ नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए नई-नई कल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही है ताकि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जाये।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में गरीब व्यक्ति के हित के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, उसी का परिणाम है कि लोगों ने उन नीतियों पर विश्वास जताकर देश और प्रदेश में तीसरी बार  भाजपा की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन पर चलते हुए लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा की संत कबीर कुटीर आप सभी का स्थान है, आप कभी भी आये, सभी के लिए यहां के दरवाज़े 24 घंटे खुले रहते है।  उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार पर जो विश्वास जताया है, उस विश्वास पर हम खरा उतरेंगे और हरियाणा को तीव्र गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर केश कला बोर्ड के चेयरमैन श्री यशपाल ठाकुर सहित सैन समाज के विभिन्न जिलों से आये जिला अध्यक्ष और समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!