भारत सारथी

फरीदाबाद, सतीश भारद्वाज: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल की रिश्वत केस में हुई गिरफ्तारी पर आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं इस मामले को दुखदाई बताया है।

अध्यक्ष ने फरीदाबाद में इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़े दुख की बात है, कि महिला आयोग में इस तरह की घटना सामने आई है। महिला आयोग पीड़ित बेटियो, बहुओं, माता बहनों की सहायता करने वाला महकमा है, अगर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कुछ देखा है, ढूंढा है तो वे यही कहेंगी कि सरकार 100 प्रतिशत करप्शन फ्री सरकार है।

रेनू भाटिया ने कहा कि एसीबी को मामले में गहराई से जांच करनी चाहिए, क्योंकि किसी भी महिला की किसी भी बात पर आंच नहीं आनी चाहिए, कोई निर्दोष भी नहीं फंसना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसीबी टीम पूरी जांच करेगी और उनको कोई नही रोकेगा, एसीबी निष्पक्ष होकर कार्रवाई करे।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि हर महकमे में काम करने का तरीका सबका अलग होता है। मैं अपने केसों में दोनों पक्षों को सामने बैठाकर निष्पक्ष रूप से उनकी बात सुनती हूं। परमात्मा ने हमें एक बहुत ही अच्छे महकमे में काम करने का मौका दिया है, इसीलिए बेटियों की सेवा में उनके दर्द को बांटना यह भी हमारा फर्ज रहता है। उनको निष्पक्ष तौर पर कार्रवाई करके पीड़ित का भरोसा बनाए रखना पड़ता है।

वहीं उन्होंने कहा कि सोनिया अग्रवाल की गिरफ्तारी के इस मामले में भी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को पूरी छूट है, वे जिस तरह से कार्रवाई करना चाहते हैं, करें। उन्हें कोई नहीं रोकेगा। उन्होंने कहा हरियाणा महिला आयोग में पहली बार रिश्वत केस में गिरफ्तारी हुई है। तीन साल से वे खुद इस आयोग को चला रही हैं।

उन्होंने कहा कि 3 साल में इस तरह का कोई केस उनके सामने नहीं आया। 3 साल पहले अगर कुछ इस तरह का हुआ हो तो उनको पता नहीं। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस तरह की चीजों से महकमे का नाम खराब होता है। ट्रांसपेरैंसी से ही सरकार चलती है और इसलिए इस महकमे में भी ट्रांसपेरैंसी से काम करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!