*मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत इस पर त्वरित रूप से हुई कार्यवाही* चण्डीगढ़, 13 दिसम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने उजीना डायवर्सन ड्रेन पर वी आर ब्रिज के पुनः निर्माण और डी आर ब्रिज के चौड़ीकरण कार्यो के लिए 1072.67 लाख रूपये की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत इस पर त्वरित रूप से कार्यवाही कर इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उजीना डायवर्सन ड्रेन पर वी.आर. ब्रिज के पुननिर्माण के लिए 421.33 लाख रूपये की राशि को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि पुन्हाना से जुरहेड़ा तक उजीना डायवर्सन पर डी.आर. ब्रिज को चौड़ा करने और नवीनीकरण के लिए 651.34 लाख रुपये की राशि को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। Post navigation भाजपा ने दलित नेता द्वारा खाली की गई राज्ससभा सीट उपचुनाव में किसी दलित नेता को क्यों नही दी? विद्रोही हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया का कार्यकाल बढ़ाने के लिए कानून में संशोधन आवश्यक