बीस हजार से अधिक मामलों की होगी सुनवाई लोक अदालत के लिए जिला में गठित की गई हैं 22 बेंच गुरूग्राम, 13 दिसंबर। शनिवार 14 दिसंबर को गुरूग्राम जिला में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष मैहला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत के लिए जिला में 22 बेंचों का गठन किया गया है और प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट की हर एक कोर्ट के लिए ड्यूटी लगा दी गई है। प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम रमेश चंद्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरूग्राम में 20 व सोहना और पटौदी में एक-एक बेंच राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बनाई गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बीस हजार से अधिक मामले रखे जाने की संभावना है। ट्रैफिक चालान का निपटारा करने के लिए गुरूग्राम कोर्ट के गेट नंबर दो के समीप एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, बैंक लोन, बीमा क्लेम, पारिवारिक विवाद, बिजली, पानी के बिल, मोटर व्हीकल एक्ट, जमीनी इंतकाल, चेक बाउंस आदि से संबधित मामलों की सुनवाई की जाएगी। सीजेएम रमेश चंद्र ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से कोर्ट में लंबे समय से चले आ रहे मुकदमों का त्वरित निपटान करवाया जा सकता है। इस लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विवाद का हल निकाला जाता है। इसलिए कोर्ट के फैसले पर किसी पक्ष को एतराज नहीं होता। लोक अदालत का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आम आदमी को कोर्ट में बार-बार चक्कर लगाने और विवाद में अधिक व्यय करने से राहत मिलती है। Post navigation पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र में जीरो टॉलरेंस की नीति से काम करें अधिकारी- एसीएस आनंद मोहन शरण उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को गुरूग्राम में विभिन्न स्थानों पर सुनी जनसमस्याएं