
पंचकूला. हरियाणा की पंचकूला पुलिस ने कालका में देर रात को एक कैफे में रेड डाली। इस दौरान मौके पर पुलिस को जो कुछ मिला, वो हैरान करने वाला था। पुलिस ने यहां पर जुआ और शराब और पार्टी करने के मामले में 60 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया, इसमें 12 लड़कियां भी शामिल है। पुलिस ने मौके से 3 लाख 69 हजार रुपये कैश और 20 अवैध शराब की बोतलें बरामद की है और 21 गाड़ियां भी कब्जे में ली है। पुलिस की रेड से मौके पर हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल देखने को मिला।
पंचकूला के एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि क्राइम ब्रांच-26 डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीमों ने जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया, उन्होंने बताया कि पुलिस ने “दि डिवाइन्स वन्स इन नेचर कैफे” के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
दरअसल, पंचकूला पुलिस को देर रात अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना मिली थी, इस पर क्राइम ब्रांच 26, डिटेक्टिव स्टाफ और एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्लान बनाया और रेड डाली। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोई ने बताया कि कैफे में अवैध रूप से जुआ और शराब परोसी जा रही थी।