भारत सारथी

गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम में रविवार को रेलवे रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक अनियंत्रित निजी बस ने एक स्कूटी सवार व्यक्ति तथा भैंस को रौंदते हुए एक डेयरी में जा घुसी । इस हादसे में स्कूटी चालक व्यक्ति और एक भैंस की मौत हो गई,वहीं एक महिला भी घायल हुईं हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के रेलवे रोड सैक्टर पांच थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करीब आठ बजे सेक्टर 4/7 चौक के पास दयानंद कॉलोनी पर बनी एक डेरी में एक तेज रफ्तार से अनियंत्रित निजी बस ने एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रौंदते हुए डेयरी की दीवार में टक्कर मारी। इसमें एक व्यक्ति और एक भैंस की मौत हो गई, वहीं एक महिला भी घायल हुईं तथा डेयरी की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस घटना के बाद बस चालक बस छोड़ कर मौके से फरार हो गया। दयानंद कॉलोनी के पास डेयरी चलाने वाले अभिमन्यु ने बताया सुबह करीब आठ बजे जब वह दूध बांट रहे थे,उसी समय रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड की तरफ जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर उनकी डेयरी आ घुसी थी। जिससे एक भैंस की जान चली गई तथा बाहर स्कूटी से दूध लेने आए दयानंद कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय शिवकुमार की मौत हो गई। तथा इसमें एक महिला सुमन और एक भैंस भी चपेट में आ गई।

सेक्टर पांच थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बस का ड्राइवर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी सेक्टर 5 सुखबीर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह एक निजी बस की टक्कर से एक व्यक्ति व पशु की मौत हो गई, वहीं एक महिला घायल हो गई थी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *