गुडग़ांव, 7 दिसम्बर (अशोक): उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करने वाली एनसीआर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एनसीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक इकाईयों के संचालन मेें आ रही समस्याओं को लेकर केंद्रीय ऊर्जा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल से मुलाकात कर उन्हें संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। एनसीसीआई के अध्यक्ष एचपी यादव का कहना है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को दिल्ली-एनसीआर विशेेषकर हरियाणा की औद्योगिक इकाईयों में आ रही बिजली संबंधित समस्या से अवगत कराया कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप लागू होने से डीजल जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बिजली की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है। जिससे औद्योगिक इकाईयों में उत्पादन प्रभावित हो रहा है। उनका कहना है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सीएनजी, प्रोपेन और बायोगैस आपूर्ति की उपलब्धता नहीं होने के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि औद्योगिक इकाईयों में बिजली आपूर्ति सुचारु रुप से की जाए। स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन रविंद्र बंसल ने दक्षिण हरियाणा में उचित परिवहन के लिए मेट्रो विस्तार एवं गुरुग्राम, दिल्ली व नोएडा के बीच यातायात प्रबंधन आदि विषयों पर चर्चा की। एनसीआर चैंबर के विशेेषज्ञ समिति के चेयरमैन बीआर सचदेवा ने औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए आग्रह किया, ताकि हरियाणा में निवेश को बढ़ावा मिले और उद्योग अपना विस्तार हरियाणा में ही करें। यह रोजगार की संभावनाएं बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। केेंद्रीय मंत्री नेे प्रतिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं के समाधान पर कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में विवेक उपाध्याय आदि सदस्य शामिल रहे। Post navigation प्रजापति समाज द्वारा कैबिनट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का सम्मान समारोह गुरूग्राम में 8 दिसंबर को अवैध रूप जुआ खेलने/खिलाने वाले कुल 40 आरोपियों को किया रंगे हाथ काबू।