भारत सारथी, गुरुग्राम गुरुग्राम जिले की पटौदी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली फरुखनगर कस्बे की तहसील में वीरवार को उसे समय हड़कंप मच गया जब हरियाणा सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड कर सरकारी कागजातों को खंगाला। सीएम फ्लाइंग टीम के तहसील फरूखनगर कार्यालय में घुसते ही स्टाफ में अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग टीम ने कार्यालय से जहां पेंडिंग कार्यों के रिकॉर्ड की जांच पड़ताल करी, वही कुछ लिस्ट बनाकर अपने साथ भी ले गए। जिनमें काफी लम्बित कार्यो की सूची बताया गया है, जिसमें सम्बन्धित कर्मचारी की लापरवाही पाई जाने पर उनके खिलाफ उच्च अधिकारियो को लिखा जाएगा। वहीं कार्यालय तहसील फरूखनगर में जो कर्मचारी/अधिकारी समय पर कार्यालय में नही पहुंचते या नदारद रहते है उनके खिलाफ भी कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा। भविष्य में तय सीमा के अन्दर सरकारी कार्यालयों में आमजन की समस्या का समाधान करने पर जोर दिया जाएगा। बता दें कि फरुखनगर तहसील में चल रहा है भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत कम दरबार में भी पहुंच रही थी जिसके तहत ही यह रेड की गई बताई जा रही है। वहीं बताया गया है कि सीएम फ्लाइंग की डेट की खबर सुन कर तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी दफ्तर में नहीं पहुंचे। वहीं कुछ पटवारी में गिरधर भी फील्ड में जाने का बहाना बनाकर रफू चक्कर हो गए। Post navigation टाटा ऑटोकम्प सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने मनोज कोल्हाटकर बीपीएल परिवारों को मकान मरम्मत के लिए दी जा रही है ₹80 हजार रुपये की आर्थिक मदद : डीसी