मनोज कोल्हाटकर के नेतृत्व में उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने के लिए TACO ग्रुप उत्साहित- अरविन्द गोयल।

गुरूग्राम (जतिन /राजा ): आनंद ग्रुप के बतौर को-सीओओ रहते हुए महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट कार्यों की देखरेख करने के साथ-साथ विभिन्न संयुक्त उद्यमों का नेतृत्व करने वाले मनोज कोल्हाटकर को ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा ऑटोकांप सिस्टम्स (टीएसीओ) ने कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति से उद्योग जगत में खुशी है तथा उद्योग विश्लेषक इसे उद्योग भविष्य के लिए सकारात्मक कदम मान रहे हैँ । 

     बता दें कि मनोज कोल्हाटकर उद्योग जगत में दो दशकों से अधिक के अनुभव वाले एक अनुभवी पेशेवर हैं, जिन्होंने पहले गैब्रियल इंडिया के प्रबंध निदेशक और आनंद समूह में समूह सह-सीओओ के रूप में अहम भूमिका निभाई है , जहां उन्होंने महत्वपूर्ण संचालन और संयुक्त उपक्रमों की देखरेख की। मनोज कोल्हाटकर की नियुक्ति का स्वागत करते हुए टीएसीओ  के चेयरमैन अरविंद गोयल ने कहा कि मनोज कोल्हाटकर एक बेहद अनुभवी व्यक्ति हैं , जिन्हे उद्योग जगत की बारीकी से जानकारी है। ऐसे में उनके अनुभव, नेतृत्व कौशल का लाभ टाटा ऑटोकांप सिस्टम्स को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मनोज की विशेषज्ञता हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक साबित होगी व नवाचार को बढ़ावा देने और वैश्विक विस्तार को आगे बढ़ाने की दृष्टि से, हम उनके नेतृत्व में एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने के लिए उत्साहित हैं।

 अपनी नियुक्ति पर टीएसीओ के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कोल्हाटकर ने कहा कि वे कंपनी को नए नवाचारों की दिशा में अग्रसर करने तथा वैश्विक साख बढ़ाने के संकल्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रतिभाशाली टीम और विश्वासपात्र साझेदारों के साथ उद्योग को मजबूत करने और सभी हितधारकों के लिए स्थायी मूल्य बनाने के लिए काम करें।  गौरतलब होगा कि 1995 में स्थापित टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स लिमिटेड अभिनव उत्पाद और एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करता है। यह कंपनी भारत के अलावा अमेरिका, यूरोप, लैटिन सहित चीन में 61 विनिर्माण सुविधाएं संचालित करती है, जिसमें 25 हजार से अधिक कर्मचारी रोजगार करते हैँ ।

error: Content is protected !!
Share via
Copy link