– अभियान के तहत गुडग़ांव गांव स्थित कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम गुरुग्राम, 4 दिसंबर। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में जारी स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत निगम की टीम गुडग़ांव गांव स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंची। यहां पर बालिकाओं को स्वच्छता और सफाई के बारे में जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 19 नवंबर को निगम क्षेत्र में स्वच्छ शौचालय अभियान की शुरूआत की गई थी, जो सुशासन दिवस 25 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगी। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य 5 से 11 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ उनमें स्वच्छता की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम द्वारा नियुक्त स्वच्छ भारत मिशन सिटी सपोर्ट यूनिट टीम आईसीयूसी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया। इसमें विशेषज्ञ डॉ. हेमलता व जितेन्द्र ने बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में बीमारियों को रोकने के लिए स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा हाथ धोने के प्रभावी तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को स्वच्छ व अच्छी तरह से बनाए गए शौचालयों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस पहल का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों के बीच अच्छी स्वच्छता प्रथाओं को विकसित करना है, जो स्वच्छ शौचालय अभियान की समग्र सफलता में योगदान देता है। कार्यक्रम में लगभग 200 बालिकाओं को जागरूक किया गया। स्कूल की प्राइमरी हेड सुश्री राजकुमारी ने निगम टीम के इस प्रयास की सराहना की। Post navigation ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की अवहेलना करना दंडनीय अपराध है-निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग बोध राज सीकरी के सौजन्य से सेक्टर 5 मैं दो दिन लगा आयुष्मान कार्ड कैम्प ……