ए श्रीनिवास, प्रबंध निदेशक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम

गुरुग्राम, 4 दिसंबर 2024 । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में ए श्रीनिवास, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी ने आज पदभार ग्रहण किया। डीएचबीवीएन के निदेशक (वित्त) रतन कुमार वर्मा ने उनका स्वागत किया।

आंध्र प्रदेश में जन्मे श्री ए श्रीनिवास वर्ष 2004 के आईएएस अधिकारी हैं। हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए अनेकों दायित्वों को निभाते हुए जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से तबादला होकर अब प्रबंध निदेशक, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के दायित्व का निर्वहन करेंगे।

इससे पूर्व के प्रबंध निदेशक एवं मंडल आयुक्त हिसार श्री पीसी मीणा अब अंबाला के मंडल आयुक्त होंगे।