चंडीगढ़, 3 दिसंबर- हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा कार्यक्रम अधिसूचित किया है। हरियाणा विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्यसभा के एक सदस्य को निर्वाचित किया जाना है। नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को या श्री गौरव गोयल उपसचिव (सहायक रिटर्निंग अधिकारी) को उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्ताव द्वारा 10 दिसंबर 2024 से हरियाणा विधानसभा सचिवालय में अवकाश को छोड़कर किसी भी दिन प्रातः 11 बजे बाद दोपहर 3 बजे तक जमा कराए जा सकते हैं। 11 दिसंबर को प्रातः 10 बजे रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय द्वारा नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 13 दिसंबर 2024 को बाद दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। यदि चुनाव हुआ तो 20 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा सचिवालय में मतदान प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे के बीच होगा। Post navigation हर अधिकारी फ़ील्ड में जाएं और वहाँ की समस्याओं को ख़ुद सुने- श्रुति चौधरी कलेक्टर रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया विरोध