सरकार के आदेशानुसार लाडवा और पिहोवा में 9 से 11 दिसंबर तक मनाया जाएगा गीता जयंती समारोह।
सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर शोभा यात्रा, गीता सेमिनार, स्कूली बच्चों की पेंटिंग और प्रदर्शनी रहेगी आकर्षण का केंद्र।
डीसी ने लाडवा व पिहोवा में गीता जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर ली बैठक।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र 30 नवंबर : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि लाडवा उपमंडल में पहली बार जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का आगाज होगा। इस वर्ष प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पिहोवा के साथ-साथ लाडवा में भी 9 से 11 दिसंबर 2024 तक जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित उपमंडल के एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उपायुक्त नेहा सिंह शनिवार को डीसी कैंप कार्यालय में जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने केडीबी सीईओ पंकज सेतिया, केडीबी मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, कमेटी सदस्य युद्घिष्ठïर बहल, जगदीश रामधारी शर्मा, प्रवेश गुरनाम सैनी सहित अन्य अधिकारियों से लाडवा और पिहोवा में जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह को भव्य और यादगार बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया और सुझाव भी लिए।
डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन जिला कुरुक्षेत्र में भी किया जा रहा है। लेकिन इस बार पिहोवा के साथ-साथ लाडवा उपमंडल में भी जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन 9 से 11 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। इस महोत्सव को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में एडीसी, नगराधीश, लेखा अधिकारी आडिट, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव और दो-तीन संस्थाओं के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल किए गए है। इसके अलावा पिहोवा और लाडवा में संबंधित एसडीएम को उपायुक्त के आदेशानुसार नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने कहा कि लाडवा और पिहोवा के जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में आम नागरिकों और समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। इसलिए अधिक से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और आमजन इस महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अलावा ग्राम पंचायतों से पंच-सरपंच और अन्य प्रतिनिधि भी महोत्सव में पहुंचने का प्रयास करें। इस महोत्सव में प्रदेश सरकार द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार गीता सेमिनार, गीता हवन एवं पाठ, स्कूली छात्रों द्वारा पेंटिंग व अन्य शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, गीता एवं महाभारत पर आधारित प्रदर्शनी, संस्थाओं के सहयोग से नगर शोभा यात्रा, श्रीमद भगवद गीता, महाभारत एवं भगवान श्रीकृष्ण बहुआयामी व्यक्तित्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को वैश्विक गीता पाठ का आयोजन होगा। इस वैश्विक गीता पाठ के साथ लाडवा व पिहोवा के 50-50 स्कूलों में कम से कम 50-50 विद्यार्थी जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि 48 कोस के अंतर्गत पिहोवा और लाडवा के तीर्थों में भी स्वच्छता अभियान, आरती, दीपोत्सव के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत तीर्थ कमेटियों के सदस्य बढ़चढ़कर भाग लेंगे ताकि गीता जयंती के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर 28 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस महोत्सव के शिल्प और सरस मेले का शुभारंभ 28 नवंबर से हो जाएगा। इस महोत्सव के कार्यक्रमों में भी अधिक से अधिक नागरिक पहुंचने का प्रयास करे।