चंडीगढ़, 18 नवंबर – हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान आज 5 विधेयक पेश किए गए हैं। इनमें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2024, हरियाणा माल एवं सेवा कर (संशोधन) अधिनियम, 2024, हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक, 2024, हरियाणा विस्तार प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता), विधेयक, 2024 तथा हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि संकाय (सेवा की सुनिश्चितता), विधेयक, 2024 शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विस्तार प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक, 2024 और हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि संकाय (सेवा की सुनिश्चितता), विधेयक, 2024 क्रमशः विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में पात्र एक्सटेंशन लेक्चरर और अतिथि प्राध्यापक तथा  विभिन्न राजकीय बहुतकनीकी संस्थान /राजकीय सोसाइटी बहुतकनीकी संस्थान एवं राजकीय अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थानों में लम्बे समय से अपनी सेवाएं दे रहे, अतिथि प्राध्यापकों इत्यादि की सेवाएं सुरक्षित करने के लिए पेश किया गया है। 

इसी प्रकार, कृषि भूमि को पट्टे पर देने को मान्यता देने हेतु मैकेनिज्म बनाने तथा पट्टे पर कृषि भूमि की जुताई करने वाले किसानों को मान्यता देने सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक, 2024 पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!