सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश मुख्य मार्गों पर साइन बोर्ड व लाईट का होना चाहिए प्रबंध यातायात सुरक्षा के लिए डीआरएससी ने रखे सुझाव गुरुग्राम, 18 नवंबर। ग्रैप-4 खत्म होने के बाद विभिन्न निर्माण एजेंसियां गुरुग्राम शहर के मुख्य मार्गों के नवनिर्माण तथा उनकी मरम्मत का काम शुरू कर दें, जिससे कि वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके। ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर अंकुश लगाया जाए और उनके चालान काट कर उन्हें जब्त कर लिया जाए। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने आज ये निर्देश दिए। लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि इन दिनों सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे की समस्या बनी हुई है। अतएव सभी मेन रोड पर यातायात के साइन बोर्ड लगे होने चाहिए। सड़कों पर पीली व सफेद पट्टियां बनी हुई हों। रात के समय सार्वजनिक रोशनी का उचित प्रबंध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधित सरकारी विभाग काम शुरू होने तक अपना टेबल वर्क पूरा कर लें। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि एसडीएम रविंद्र कुमार धनकोट में यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए सुझाव एवं समाधान की एक रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि पचगांव चौक पर यात्रियों की सुरक्षा व बस क्यू शैल्टर बनाए जाने के बारे में एसडीएम दर्शन यादव अपनी रिपोर्ट देंगे। शहीद अतुल कटारिया चौक पर बने अंडर पास के ऊपर 4.5 करोड़ रुपए की लागत से शेड लगाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इसका निर्माण शुरू होने तक जीएमडीए व लोक निर्माण विभाग अपने दस्तावेज तैयार कर लें। यह कार्य करीब चार माह में पूरा होगा। भोंडसी मोड़ से जेल चौक तक सड़क को सात मीटर चौड़ा बनाए जाने के कार्य के बारे में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि एसडीएम सोहना होशियार सिंह जमीन का शीघ्र इंतकाल करवाएं। जिससे कि कार्य आरंभ हो सके। फरुखनगर स्थित ऐतिहासिक बली घोस अली शाह परकोटे की सुरक्षा के लिए उपायुक्त अजय कुमार ने निर्देश दिए कि भारी वाहनों को बाईपास से निकाला जाए और इसके लिए साइन बोर्ड लगाए जाएं। इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने भी अधिकारियों को सड़कों की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया और अपने सुझाव दिए। बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, डीसीएफ विजेंद्र सिंह, जीएमडीए के अधीक्षण अभियंता आर.सी. देसवाल, रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत, सीएसआर ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी, एसीपी सुरिंदर कौर, एसीपी जय सिंह, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप राणा, गजेन्द्र सिंह, भावना इत्यादि उपस्थित रहे। Post navigation बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर डीसी अजय कुमार ने जिला में 5वीं तक कक्षाएं बंद करने के दिए आदेश ……. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव जल्द करवाए जाएंगे – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी