-कमलेश भारतीय किसान आज खाद लेने व फसल की बिक्री के लिए कतारों में लगा है। यह बहुत बड़ी असफलता है हरियाणा सरकार की ! भाजपा इससे पहले दस साल से सत्ता में थी और किसानों की समस्या तो समझ लेनी चाहिए थी । यह कहना है कांग्रेस की सिरसा से सांसद सुश्री सैलजा का, जो अपने हिसार के आवास के साथ सटे पड़ोसी जगबीर मलिक के पोते गगांश के सड़क दुर्घटना में जीवन खो देने पर शोक व्यक्त करने के बाद अपने डाबड़ा चौक स्थित आवास पर बातचीत कर रही थीं । -कांग्रेस हार के लिए निर्वाचन आयोग के पास ईवीएम की शिकायत लेकर गयी । कभी तक हार पर विश्लेषण कर रही है पार्टी लेकिन सामने कुछ नहीं आ रहा । क्यों?-यह पार्टी का अंदरूनी मामला है। हार के कारणों का विश्लेषण तो होना भी चाहिए । आखिर जीत के इतना करीब आकर क्यों हारे? यह विश्लेषण हाईकमान को करना है । -क्या कांग्रेस में फेरबदल होगा ?-यह भी कांग्रेस हाईकमान को ही देखना है । अभी हरियाणा के मामलों में देर इसलिए हो रही है क्योंकि दूसरे राज्यों में चुनाव चल रहे हैं । -क्या अनेक कारणों में एक कारण कांग्रेस में बिखराव तो नहीं था?-सबको अपने अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और यह विश्लेषण होना ही चाहिए कि हार के क्या कारण रहे । किसी भी पार्टी में अनुशासन तो होना ही चाहिए । इस अवसर पर वजीर सिंह पूनिया ने सुश्री सैलजा को जातिवाद पर लिखी अपनी पुस्तक देते आग्रह किया कि संसद में वे इस पर सवाल उठायें। इस अवसर पर जगन्नाथ, रामनिवास राड़ा, मुकेश सैनी, धर्मवीर गोयत, राजेश भुटानी, भूपेंद्र गंगवा, अश्विनी शर्मा आदि मौजूद थे । Post navigation महिला अधिकारी सत्ता की मारीं ? मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कलमकाराें काे दी शुभकामनाएं