बोध राज सीकरी, प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा, को श्री गौरी शंकर मंदिर सेक्टर 9, गुरुग्राम ने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

गुरुग्राम | कल, दिनांक 15 नवंबर, को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री गौरी शंकर मंदिर, सेक्टर 9 की मैनेजमेंट टीम ने शहर के जाने-माने भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रसिद्ध उद्योगपति, और समाजसेवी श्री बोध राज सीकरी को अपने मंदिर के पवित्र प्रांगण में आमंत्रित किया। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया था।

सर्वप्रथम, बोध राज सीकरी जी से मंदिर के पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई गई। इसके उपरांत मैनेजमेंट टीम ने विधिवत सीकरी जी का पुष्प गुच्छ, शॉल, और माला द्वारा अभिनंदन किया। उनके साथ उनके अन्य साथी श्री धर्मिंदर बजाज, श्री सुभाष ग्रोवर, श्री रमेश मुंजाल, श्री मनमोहन, श्री सुखदेव, और श्रीमती रचना बजाज का भी स्वागत किया गया।

स्वागत की औपचारिकता के उपरांत, बोध राज सीकरी जी को वक्तव्य के लिए आमंत्रित किया गया। अपने वक्तव्य में सीकरी जी ने कार्तिक पूर्णिमा का महत्व, गुरु नानक देव जी के अवतरण दिवस की व्याख्या, गंगा स्नान का महत्व, दीपदान की प्रथा आदि पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने सनातन धर्म की परिभाषा पर प्रकाश डाला और युवाओं को संस्कारवान बनने की प्रेरणा दी।

सभा की ओर से श्री नरेंद्र चंदोक, श्री सुभाष ग्रोवर, श्री विजय अरोड़ा, श्री राज कुमार, श्री अशोक चिटौड़िया, श्री डी.के. सदाना, श्री मनोज दीरवेदी और श्री पी.पी. मेहता उपस्थित रहे। खाटू श्याम के विग्रह की स्थापना हेतु यजमान श्री राजन ग्रोवर थे।

आचार्य हरीश उपाध्याय, जो हर रविवार मंदिर प्रांगण में बाल संस्कृति पर युवाओं को संस्कार, रीति-रिवाज, और कर्मकांड पर विस्तारपूर्वक ज्ञान देते हैं, ने बोध राज सीकरी जी का संगत से परिचय करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *