तकनीकी खामियों के लिए कर्मचारी दोषी नहीं – तत्काल बहाल हों भत्ते और सुविधाएँ

चंडीगढ़, 30 अक्टूबर, 2024 – कांग्रेस महासचिव और सांसद श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में वित्त विभाग की तकनीकी आपत्तियों की आड़ में प्रदेश के पंद्रह हजार एनएचएम कर्मियों के सेवा नियमों को फ्रीज़ करने की कड़ी निंदा करते हुए इन नियमों को तत्काल बहाल करने की माँग की है। 

श्री सुरजेवाला ने कहा कि दिवाली की पूर्वसंध्या पर ऐसे कर्मचारी विरोधी फैसले ने प्रदेश की नायब सैनी सरकार का संवेदनहीन व कर्मचारी विरोधी चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है। रणदीप ने एनएचएम कर्मियों के सेवा नियमों को तत्काल बहाल किए जाने की माँग की है।

श्री सुरजेवाला ने पूछा कि सातवाँ वेतन आयोग लागू करने की सिफारिश पर सकारात्मक फैसला लेकर कर्मचारियों को लाभ देने की बजाय सरकार ने वेतन विसंगतियों की आड़ में एनएचएम कर्मियों के सेवा नियम फ्रीज कर देना कौन सा सुशासन और कर्मचारियों का कल्याण है? उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियों को दूर करना सरकार और वित्त विभाग का काम है, कर्मचारियों का नहीं। सरकार के इस फैसले से NHM के तहत कार्यरत पंद्रह हजार कर्मियों के भत्ते बंद हो जाएँगे और उन्हें केवल एकमुश्त वेतन ही मिल पाएगा। 

श्री सुरजेवाला ने कहा कि छह साल से लागू सेवा नियमों को बिजली की गति से फ्रीज करना सरकार की कर्मचारी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। दिवाली की पूर्वसंध्या पर हर सरकार अपने कर्मचारियों को तोहफे देती आई है और ये पहली सरकार है जिसने पहले से लागू सेवा नियमों को फ्रीज करके कर्मचारियों को पहले से मिल रहे लाभ भी छीनने का काम किया है।

श्री सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी से प्रदेश के NHM कर्मियों की वेतन विसंगतियों को दूर करके उन्हें तत्काल सातवें वेतन आयोग का पूरा लाभ देने और तब तक सेवा नियमों को बहाल करने की मांग की है।

error: Content is protected !!