– कृषि मंत्री ने सुपर सीडर से खेत में गेहूं की बिजाई करके किसानों को किया जागरूक

चंडीगढ़ , 30 अक्टूबर – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए हमे मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। माननीय सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को लेकर बहुत गंभीर है , इसलिए किसान भाई भी इस मामले की गंभीरता को समझें व पराली को खेत में ही मिलाएं।

कृषि मंत्री ने पराली का खेतों में कैसे प्रबंधन किया जाए इसके लिए स्वयं सुपर सीडर से एक एकड़ खेत में गेहूं की बिजाई की तथा किसानों से भी इसी प्रकार पराली प्रबंधन का आह्वान किया।

कृषि मंत्री बुधवार को कृषि विभाग द्वारा कुरुक्षेत्र एवं करनाल के गांवों में पराली प्रबंधन पर प्रदर्शन प्लांट कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित कर रहे थे।

कृषि मंत्री ने कहा कि पराली को खेतों में ही मिलाने से जहां खेत उपजाऊ होगा, वहीं भूमि की उपज-शक्ति भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि डाकर वाले खेतों में जितनी पराली को मिलाया जाएगा उतना ही भूमि में पानी को सोखने की क्षमता बढ़ेगी। जितना खेतों में पराली के फाने दबाएं जाएंगे उतना ही खेतों की शक्ति व उपजाऊ शक्ति बढ़ जाएगी। खेतों में उर्वरको की खपत भी घट जाएगी व किसान खुशहाल होगा।

 कृषि मंत्री ने कहा कि खेतों में खड़े फानों में पानी देने के बाद गेहूं की बिजाई करने पर लगभग 25 दिन के बाद पराली खेतों में बैठ जाती है तथा गेहूं उपर आ जा जाती है। इसलिए किसान इस विधि को अपना कर खेतों को उपजाऊ बना सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राइवेट सैलरों के साथ-साथ सरकारी सैलर लगाने बारे भी विचार किया जा रहा है। सरकार प्राइवेट सैैलरों को आने वाली कठिनाइयों से भी परिचित है तथा उनके लिए भी कार्य योजना तैयार कर रही है।