हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, इंडट्री एरिया के उद्यमियों एवं लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने मंत्री अनिल विज को कैबिनेट मंत्री बनने तथा दिवाली की शुभकामनाएं दी

चंडीगढ़/अम्बाला, 30 अक्टूबर – हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी सदर बाजार में दुकान पर हुई आगजनी का आज प्रातः जायजा लिया तथा दुकानदारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

श्री विज ने आज प्रातः सदर बाजार, अंबाला छावनी में तुलसी क्रिएशन्स की दुकान पर पहुंच लगी आग से हुए नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और इस दौरान दुकान के संचालक अंकित व अर्जुन को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को शुभकामनाएं दी

कैबिनेट मंत्री अनिल विज को आज उनके आवास पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष एसएस सहगल, उपाध्यक्ष रविंद्र कौर के अलावा कंवलजीत सिंह, गुला सिंह, टीपी सिंह, हरपाल सिंह, राजिंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, जसबीर सिंह जस्सी एवं अन्य ने उनके कैबिनेट मंत्री बनने एवं दीवाली की शुभकामनाएं दी।

वहीं, मंत्री अनिल विज को लघु उद्योग भारती तथा इंडस्ट्री एरिया अम्बाला छावनी के कई उद्यमियों ने मुलाकात की तथा उनके लिए पूर्व में कराए गए कार्यों का धन्यवाद जताया। इस दौरान उन्होंने मंत्री अनिल विज को उनके कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!
Share via
Copy link