चंडीगढ़, 23 अक्टूबर – हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को अक्टूबर माह का वेतन, भत्ते और पेंशन 30 अक्टूबर, 2024 को वितरित किए जाएंगे । यह निर्णय दीवाली और हरियाणा दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर, 2024 को पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों के मद्देनजर लिया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रवक्ता ने बताया कि सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और पेंशन वितरण एजेंसियों को सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।