– अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
– अतिक्रमण से खराब होती है शहर की सुदंरता
– इंफोर्समेंट टीम को आदेश, जल्द करें मानेसर निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त
22 अक्टूबर, मानेसर। मानेसर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि मानेसर निगम क्षेत्र में पाॅलीथीन का उपयोग करने वालों की रेहड़ी जब्त होगी, वहीं यदि कोई दुकानदार पाॅलीथीन का उपयोग करता हुआ मिला तो दुकान को सील किया जाएगा। रेहड़ियों को ग्रीन बेल्ट, मुख्य सड़क और सर्विस लेन से दूर खड़ी करें।
अतिरिक्त आयुक्त ने मंगलवार को मानेसर निगम क्षेत्र में रेहड़ी लगाकर व्यापार करने वालों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि रेहड़ी वाले और दुकानदार नगर निगम की मदद कर सकते है। इनकी बदौलत ही शहर को साफ रखा जा सकता है। सभी दुकानदार प्रण लें कि आज से अपनी दुकानों पर पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करेंगें। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पाॅलीथीन सप्लायर और गोदामों का पता भी नगर निगम की टीम को दें ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद रेहड़ी वालों से कहा कि नगर निगम की ओर से स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है, तब तक मुख्य सड़क से दूर रेहड़ी लगाकर अपना व्यापार करें। सड़कों पर रेहड़ी-खोखे लगाने से सड़कों पर अतिक्रमण होता है। अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू होती है। आमजन को असुविधा होती है। सरकारी जमीन पर किसी को भी अतिक्रमण का अधिकार नहीं है। यदि कोई अतिक्रमण करते हुए पाया गया तो नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम उसपर जुर्माना लगाकर रेहड़ी जब्त करेगी।