रौनक शर्मा रोहतक : बीते सोमवार जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद की पहरावर जमीन मामले में रोहतक कोर्ट में पेशी हुई| इस मौके पर जयहिंद ने कहा कि पहरावर की जमीन की लड़ाई 36 बिरादरी के भाईचारा के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थीं जिसके बाद सरकार को जमीन वापिस लौटानी पड़ी| माननीय जज कारण दीप जी की कोर्ट में तारीख़ लगी। गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा संस्था पहरावर की विवादित जमीन मामला में जयहिंद दो-दो केस कोर्ट में लड़ रहे हैं। जबकि पहरावर की जमीन सरकार ने गौड़ ब्राह्मण संस्था को दे दी है । जयहिंद की आए दिन पहरावर जमीन मामले को लेकर कोर्ट में पेशी लग रही है । ज़मीन के लिए पहले प्रशासन से लड़ रहे थे अब कोर्ट केस लड़ रहे हैं। जयहिंद ने बताया कि जब सरकार ने गौड़ ब्राह्मण संस्था की जमीन संस्था को दे दी है जो 36 बिरादरी के दम पर मिलकर हासिल की है तो फिर कोर्ट केस का क्या औचित्य रह गया है । जयहिंद ने बताया कि उन्होंने माननीय न्यायालय से अपील करते हुए है कहा कि मामले का जल्द से जल्द निपटारा कर दे और आपका जो भी फैसला होगा मंजूर है । जयहिंद के अनुसार मामला जमीन और जमीर का था जयहिंद के वकील गौरव भारती ने बताया कि अब माननीय न्यायालय ने पहरावर जमीन मामले की आगामी तारीख 8 जनवरी 2025 दी हैं । Post navigation जयहिंद ने नवनियुक्त 25 हज़ार युवाओं के साथ किया सरकार का धन्यवादी भंडारा रोहतक में भाजपा ने हरियाणा में 50 लाख नए सदस्य बनाने की रणनीति को दिया अंतिम रूप