गुरुग्राम: आज गुरुग्राम में है पण्डित माँगे राम शर्मा संस्थापक चेयरमैन वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन की प्रथम पुण्यतिथि पर फ़्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन सेक्टर 37 में वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन संस्था द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मैडलिक्स आयु हास्पिटल के डाक्टरों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई ।

स्वास्थ्य जाँच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मुकेश शर्मा विधायक गुरुग्राम ने पंडित मांगे राम शर्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। मुकेश शर्मा जी ने पंडित माँगे राम शर्मा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा आदरणीय बाऊ जी ने अपने जीवन में सदैव नैतिक मूल्यों और भावनाओं को महत्व दिया। आपके विचार और प्यार आज भी मेरा मार्गदर्शन करते हैं” बाऊजी से मेरा सम्बन्ध बहुत पुराना और नज़दीकी रहा,वह हमेशा समाज के प्रति समर्पित रहे और हमेशा हमें आगे बढ़ाने का कार्य किया।

आज वो हमारे बीच होते तो वह कितने प्रसन्न होते हैं यह आज उनका बेटा गुरुग्राम में विधायक बना है उनकी प्रबल इच्छा थी जो आज पूरी हुई है और इसी से हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर हम नैतिक मूल्यों के साथ गुरुग्राम और हरियाणा का विकास करेंगे। मैं भाई शशिकांत को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने बाऊ जी की प्रथम पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया सभी वर्ल्ड ब्राह्मण फैडरेशन संस्था के पदाधिकारीयो को धन्यवाद आज के समय में बहुत ज़रूरी है कि हम सब मिलकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें स्वास्थ्य ठीक होगा तो जीवन में हम और सामाजिक कार्य बढ़ चढ़कर कर पाएंगे।पंडित शशि कांत शर्मा चेयरमैन वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन ने आदरणीय बाऊ जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहाः-

पिता धर्मः पिता स्वर्गः पिता हि परमं तपः। पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”आज मैं अपने जीवन में जो भी हूँ वो पूज्य पिताजी के पुण्य, शिक्षा, संस्कार का ही प्रतिफल है। मैं उनके बिना अपने सार्थक जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकता!मैं उन्हें हमेशा अपने में महसूस करता हूँ और कई बार अनायास लगता है मेरे कई बातों में, तर्क में, व्यवहार में, आचरण में, मैं उनका अनुकरण मात्र हूँ। पूज्य पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि उनके श्रीचरणों में कोटि- कोटि नमन! आपका विशाल व्यक्तित्व मुझे जनसेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

आप सभी का ह्रदय से आभार ,विशेष रूप से डॉ धीरेंद्र शर्मा जिनकी देखरेख में आज का स्वास्थ्य शिविर किया गया ।आदरणीय बाऊ की प्रथम पुण्यतिथि पर आकर आपने इस नि शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाया है और अपने सहभागिता करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और सैकड़ों लोगों ने जाँच शिविर में भाग लिया इनमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित सुखबीर शर्मा वाइस चेयरमैन वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन, पंडित केंद्र प्रकाश शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बालकृष्ण शर्मा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री दल सिंह अत्री सचिव,श्री विनोद वशिष्ट सचिव ,श्री हरी प्रकाश कौशिक कार्यकारिणी सदस्य, श्री दिनेश वशिष्ठ,श्री योगेश शर्मा,श्री विशाल शर्मा सचिव,पंडित अंबिका प्रसाद शर्मा सचिव, पंडित पंकज पाठक के सदस्य पंडित राकेश कुमार वत्स जिला प्रमुख गुरुग्राम श्रीमती सुनीता पाठक सदस्य, श्री श्रवण दुबे सचिव,ब्राह्मण एकता मंच उपाध्यक्ष श्री घनशाम वशिष्ठ इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और आदरणीय पंडित जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *