-कमलेश भारतीय -वत्स संजय ! आज बहुत देर लगा दी । कहां रहे?-महाराज! आपके लिए संवाद भी जुटाना था । सुबह से मतगणना के परिणाम देख रहा था ताकि आपको कुछ जानकारी दे सकूं ! -क्या जानकारी जुटा लाये मेरे लिए?-महाराज धृतराष्ट्र, जो बदलाव होने की, लाने की, कांग्रेस की आशायें थीं, वे धूमिल होती दिख रही हैं। सारे पूर्वानुमान भी निष्फल होते प्रतीत हो रहे हैं । -वह कैसे?-अभी तक पूरे परिणाम तो घोषित नहीं हुए लेकिन भाजपा से कांग्रेस पिछड़ती प्रतीत हो रही है । -ऐसा क्यों संजय ?-कांग्रेस को आपसी गुटबाजी मार रही लगती है, महाराज ! फिर एक महिला नेत्री को मुख्य परिदृश्य से अलग धलग करना भी बहुत रूचिकर नहीं रहा । फिर हर कोई मुख्यमंत्री की लड़ाई लड़ रहा था न ही कांग्रेस एकजुट थी ! हालांकि जुलाना से महिला पहलवान विनेश फौगाट राजनीति में पहला कदम रख दिया है । यह उसके लिए सुखद स्थिति है । -दूसरे दलों का क्या हाल रहा?-चाचा भतीजे के दलों को भी लोगों ने महत्त्व नहीं दिया बल्कि भतीजा तो मुख्य प्रतिद्वंद्वी भी नहीं रहा । बुरी तरह आहत व पराजित होने की कगार पर है । न बसपा और न ही आप अपना अस्तित्व दिखाने में सफल हो पा रही हैं लेकिन इन दलों ने अपनी वोट काटने की भूमिका बखूबी निभाई ! -अब क्या होगा संजय?-ऐसा लगता है कि भाजपा हरियाणा में तृतीय बार यानी क्रिकेट की भाषा में हैट्रिक लगाने जा रही है ! -ठीक है संजय! आज की बातचीत को यहीं विराम देते हैं, कल परिणामों पर ढंग से चर्चा करेंगे!-ठीक है, महाराज धृतराष्ट्र, कल आता हूँ और समय पर ही आ जाऊंगा! -पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी। 9416047075 Post navigation हरियाणा में भाजपा की जीत उसकी जीत न होकर कांग्रेस की विफलता ज्यादा है : विद्रोही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत देने के लिए जनता का जताया आभार