पर्ल चौधरी को बताया पटौदी क्षेत्र का उज्जवल भविष्य

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । पटौदी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वाले गुरदास ने अपना समर्थन कांग्रेस की उम्मीदवार पर्ल चौधरी को दे दिया है। अब विधानसभा चुनाव मैदान में पटौदी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा के साथ कुल 6 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए हैं।

आजाद उम्मीदवार गुरदास ने स्वयं और अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट पर्ल चौधरी के लिए अब भविष्य में और अधिक जन समर्थन बढ़ाने के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने कहा उच्च शिक्षित कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी की राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि बेदाग और स्वच्छ राजनीति की है । उनके पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी भी विधायक के रूप में पटौदी विधानसभा क्षेत्र की सेवा करते हुए मील के पत्थर साबित होने वाले विकास के कार्यों को करवाते हुए पटौदी के विकास की मजबूत नींव  रखने वालों में माने जाते हैं । इस मौके पर कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने आजाद उम्मीदवार गुरदास को कांग्रेस पार्टी का पटका पहन कर उनका अभिनंदन किया। इसके साथ ही भरोसा भी जाहिर किया कि पटौदी के बेहतर भविष्य और दूरगामी विकास परियोजना को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी कि पटौदी से जीत सुनिश्चित करने में अपना सक्रिय सहयोग और योगदान साथियों के साथ प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!