सता पक्ष और विपक्ष के दरवाजे से निराश होकर पहुंच रहे जयहिंद के तंबू में

रौनक शर्मा

रोहतक – हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच बीते मंगलवार पूरे हरियाणा से सैंकड़ों फायर ऑपरेटर बिना कपड़ो के (अर्ध नग्न) होकर अपनी समस्या को लेकर जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तम्बू में पहुंचे और आपनी आप बीती पीड़ा बताई।

बेरोजगार युवाओं ने बताया कि वो दो पेपर क्लियर कर चुके है जिसमे उनका सीईटी और मुख्य सीईटी भी हो चूका है साथ ही वे फिजिकल भी क्लियर कर चुके है इसके बाद भी दर बदर की ठोकरें खानी पड़ रही है युवा अपनी ज्वाइनिंग के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मिल चुके है मुख्यमंत्री यह कह कर टाल देते है की आपके काम को करेगें लेकिन कब करेगे तारीख़ नही बताते । वही जब विपक्ष के पास जाते है तो वह भी ऐसे ही टाल देते है युवाओं ने बताया की वो एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह से भी मुलाक़ात कर चुके है बेरोजगार यूवाओ ने जयहिंद को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा की चैयरमैन का कहना है की वो युवाओं को बूढ़े कर देंगे लेकीन ज्वाइनिंग नही देंगे

जयहिंद ने बताया की ये किसी एक बेरोजगार युवा का मामला नही है इससे सैकड़ो युवा प्रभावित हो रहे हैं जयहिंद ने बताया की सरकार ने 2 हज़ार वेकेंसी निकाली थी 1200 युवा क्वालीफाई कर चुके है और सभी की लिस्ट जारी कर दी थी 800 युवाओं की ज्वाइनिंग रोक दी गई जिसके बाद फायर ऑपरेटर युवाओं ने सड़क पर उतरकर 2 दिन यात्राएं भी निकाली थी

बेरोजगार फायर ऑपरेटर युवाओं ने जयहिंद को बताया की सरकार की तरफ से आदेश आए थे की वो आपने आपने संस्थान से ख़ुद जाकर वेरिफिकेशन करवा कर लाए जबकी वेरिफिकेशन करवाने का काम सरकार का होता है इसके बाद अब ज्वाइनिंग को अंडर प्रोसेस का नाम दे कर टाल रहे है और इस मामले को 7 से 8 महीने हो चुके है

पीड़ित बेरोजगार युवाओं ने जयहिंद को बताया की उन्हें कहा जा रहा है की डिप्मोला फर्जी है संस्थान फर्जी है युवाओं का कहना की अगर डिप्लोमा और कोई भी डॉक्यूमेंट फर्जी है तो हमें जेल में डाल दो। इसके साथ ही जो युवा एमडीयू से भी बीटेक फायर कर रहे है उनको भी रिजेक्ट कर रहें है और इसके साथ ही ऐसे ऐसे संस्थानों को मान्य किया गया है जहा प्रैक्टिकल होता ही नही ओर जबकि फायर का काम प्रैक्टिकल ही होता है

जयहिंद ने बताया की ये फायर ऑपरेटर ही है जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो को बचाते है। जब किसी की दुकान , मकान महोल्ले , शहर में आग लगती है तब फायर मैन ही होते है जो अपनी जान की परवाह करे बिना लोगो की सेवा में खड़े रहते है इसी बीच जयहिंद ने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से अपील करते हुए कहा की ये जॉइनिंग चुनाव आयोग की गाईड लाइन के बीच मे भी नही है लोकसभा चुनाव के समय जब आचार संहिता लगी थी उस समय भी ज्वाइनिंग करवाई गई थी तो अब भी सरकार ज्वाइनिंग करवा सकती है।तो फिर क्यों ज्वाइनिंग को रोका जा रहा है वही जयहिंद ने कहा की अगर फायर ऑपरेटर की ज्वाइनिंग जल्द से जल्द नही हुई तो वो इन युवाओं के साथ सोटा लेकर सड़क पर उतरेंगे

जयहिंद ने कहा की आज वो युवा अपनी ज्वाइनिंग के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे है जो दो दो पेपर दे चुके है कोई फिर भी ज्वाइनिंग नही हो रही ओर न ही कोई पक्ष और विपक्ष सुनने वाला है । जयहिंद ने कहा की पार्टियों ने जो आपने मैनिफेस्टो में 2 लाख नोकरियां देने की बात कही हैं वो पार्टियां अब कहा है ये युवा नही दिख रहे क्या। ओर जब बेरोजगारो की कोई सुनने वाला नहीं तो किस चीज के एमएलए ,मंत्री मुख्यमंत्री है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *