पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध, जिला में 12 नाकों पर सघन जांच अभियान जारी : निशांत कुमार यादव, जिला निर्वाचन अधिकारी गुरूग्राम, 27 सितंबर। आगामी पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं वहीं पर गैरकानूनी गतिविधियों पर विराम लगाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला की चारों विधानसभा में 12 फ्लाइग स्कावड टीमें पुलिस के साथ मिलकर लगातार चैकिंग अभियान छेड़े हुए है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि आचार संहिता लगने की प्रारंभिक तीथि से लेकर अब तक जिला में कुल 6.40 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। जब्त किए गए सामान में 4 करोड़ 9 लाख रुपये की नकदी, 94 लाख कीमत की 24 हजार 571 लीटर शराब, करीब 1 करोड़ 28 लाख रुपये की ड्रग्स और 13 लाख 71 हजार रुपये मूल्य का अन्य कीमती सामान शामिल है। इसी क्रम में अवैध शराब के संबंध में 338 एफआईआर भी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर कार्रवाई की जाएगी। अगर ज्याद कैश लेकर चलना है तो बैंक से ट्रांजैक्शन स्लिप जरूर साथ लेकर चलें, तभी राहत मिल सकती है। अन्यथा कैश जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ साथ आप महंगे गिफ्ट्स, सोना चांदी व अन्य कीमती सामान साथ लेकर जा रहे हैं तो उसका ब्योरा भी आपको मालूम होना चाहिए। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने को लेकर एसएसटी टीमों द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है। डीसी ने बताया विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला की सीमाओं पर नकदी व अवैध शराब सहित चुनाव को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर भी नजर रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। विभिन्न एफएसटी टीमों व पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर व जिले की विभिन्न सीमाओं से अंदर आने वाले रास्तों नामतः खेड़की टोल प्लाजा, पंचगाँव स्थित केएमपी टोल प्लाजा, एमसीडी टोल प्लाजा, घामडोज टोल, कापासेड़ा बॉर्डर व बंधवाड़ी टोल पर दो-दो नाके लगाकर जांच की जा रही है ताकि नकदी, अवैध शराब व अन्य सामान बरामद किया जा सके। Post navigation हम सब मिलकर गुडग़ांव को खुशहाली, तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे: नवीन गोयल विधानसभा चुनाव में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीमावर्ती जिला अधिकारियों के साथ डीसी व सीपी ने की आनलाइन बैठक