युवा शक्ति संगठन की ओर से बाइक पर निकाली जाएगी यात्रा गुरुग्राम। देश की आन -बान का प्रतीक तिरंगा आज पूरी शान-ओ-शौकत से लहराएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र आजाद के महापर्व को शिद्दत से मना रहा है। विभिन्न संगठनों और संस्थाओं की ओर से आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में युवा शक्ति संगठन की ओर से शहर में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों युवा हिस्सा लेंगे। तिरंगा यात्रा में शामिल होकर युवा शक्ति आमजन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करेगी और आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले असंख्य बलिदानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करेगी। संगठन के मुख्य संरक्षक कृष्ण यादव, संरक्षक अंकित कौशिक, संदीप सोनी, सोनू सहरावत, दीपक राजपूत ने बताया कि यात्रा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की पार्किंग से आरंभ होगी। यहां से हरियाणा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत जीएल शर्मा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यहां से रवाना होने के बाद यात्रा राजीव चौक, झाड़सा चौक, मोर चौक, सोहना अड्डा, सदर बाजार के सामने से कबीर भवन चौक होते हुए सेक्टर 4-7 चौक पहुंचेगी। यहां से रेलवे रोड पर चिंतपूर्णी माता मंदिर के पास नेकीराम फार्म पर यात्रा का समापन होगा। यात्रा सुबह 11 बजे आरंभ होगी। इन लोगों ने बताया के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह यात्रा निकाली जा रही है। निश्चित ही यह यात्रा राष्ट्र प्रेम का संदेश देने के साथ ही देश की आजादी और इस तिरंगे के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर प्रदान करेगी। इन लोगों ने शहरवासियों से इस तिरंगा यात्रा का हिस्सा बनने का आह्वान किया। Post navigation स्वतंत्रता दिवस समारोह : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल करेंगे ध्वजारोहण जीएल शर्मा की अगुवाई में ब्राह्मण समाज ने किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन