चंडीगढ़, 12 अगस्त – हरियाणा के आगामी विधानसभा आम चुनावों के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग 2 दिवसीय हरियाणा दौरे पर है। आज पहले दिन मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार व डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद आयोग ने मण्डल आयुक्तों, रेंज आईजी, जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर चुनाव तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा, श्री राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्तों ने हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर और प्रशासनिक सचिवों के साथ भी अहम बैठक की। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राज्य पुलिस नोडल अधिकारी के साथ आयोग को चुनाव तैयारियों की जानकारी दी। कल आयोग प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक करेगा। Post navigation मुख्यमंत्री ने पंचकुलावासियों को 315 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की दी सौगात मौका लगते ही एक के बाद एक कांटा निकालते गए हुड्डा, क्या हाई कमान बेबस?