*विज ने कहा – जमानत होना, रिहा होना नहीं होता* *विधायकों का रिकार्ड देख कर ही टिकटें देनी चाहिए – अनिल विज* *पेरिस ओलंपिक में मैडल हरियाणा के खिलाडियों ने लिए है – विज* चण्डीगढ, 10 अगस्त- हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर चुटकी ली और कहा कि सिसोदिया छोटी जेल से बड़ी जेल में आ रहे है। विज ने कहा कि सिसोदिया को हफ्ते में दो दिन थाने में हाजिरी लगवानी है, पासपोर्ट उनका जब्त है जिससे वो कहीं आ जा नहीं सकते, लिहाजा वो छोटी जेल से बड़ी जेल में आये है। विज ने कहा कि जमानत होना, रिहा होना नहीं होता। श्री विज ने आज मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोंली का ब्यान आया था की इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा 25 प्रतिशत नये चेहरों को मौका देगी, बड़ोंली के इस ब्यान का स्वागत करते हुए अनिल विज ने कहा कि यह अच्छी बात है, आवश्यकता पड़े तो 25 प्रतिशत ही क्यों सारे विधायकों का रिकार्ड देख कर ही टिकटें देनी चाहिए। हरियाणा के खिलाडी अमन सेहरावत ने देश की झोली में एक और पदक डाला है, इस पर विज ने कहा कि हरियाणा ने ओळम्पिक में अपना परचम लहरा दिया। सारे हिंदुस्तान में अब तक जो मैडल आये है, उनमें लगभग सभी हरियाणा के खिलाडियों ने लिए है, क्योंकि हरियाणा की मिट्टी में ही खेल बसा हुआ है जिसे बच्चा-बच्चा जानता है। Post navigation स्मार्ट सिटी को लेकर श्वेत पत्र जारी करे हरियाणा सरकार राजनीति, खेल और विनेश …….